रायगढ़। भारतीय जनता युवा मोर्चा का लोकसभा स्तरीय बैठक तमनार में 16 मार्च शनिवार प्रातः 11 बजे लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया जी के मुख्य आतिथ्य प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत के अध्यक्षता में राज्य सभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह पूर्व मंत्री सत्यानन्द राठिया सहित भाजपा व युवा मोर्चा के प्रदेश व जिला के सैकड़ो कार्यकर्तागण शामिल हुए।
काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️
बैठक में रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सभी 8 विधानसभा में युवा चौपाल,भाजपा प्रवेश उत्सव,प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 400 युवाओ की बाइक रैली,दिवाल लेखन,हर बूथ में 370 अधिक मतदान का लक्ष्य,हर कार्यक्रम को प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया में विज्ञप्ति भेजना,सभी युवा कार्यकर्त्ताओं को नमो एप्प में जोड़ने आग्रह किया गया।
भाजपा के रायगढ़ लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया जी को 3 लाख से अधिक मतों से जिताने का संकल्प लिया गया।
मुख्य अतिथि राधेश्याम राठिया सांसद प्रत्याशी ने युवा को प्रोत्साहित करते कहाकि युवाओ महिलाओं के सहयोग से ही छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है आप सभी युवा कार्यकर्ता लोक सभा क्षेत्र मे राधेश्याम राठिया बनकर कार्य करे एवं मेरा जीत व सम्मान कार्यकर्ताओं का जीत सम्मान है आप सभी युवाओं हर बूथ लोकसभा क्षेत्र में जीत का आशीर्वाद प्रदान करे।
राज्य सभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहाकि मोदी जी की नेतृत्व में कीर्तिमान स्थापित कर ऐतिहास रचा जा रहा है।छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी व विष्णु देव साय का सुशासन ने 3 माह 18 लाख प्रधानमंत्री आवास,दो साल का बकाया धान बोनस,कृषक उन्नति योजना मे अंतर राशि का भुगतान,महतारी वन्दन योजना अन्य वायदे को पूरा किया गया। युवाओं महिलाओं के जोश उत्साह से रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र में भाजपा जीत सुनिश्चित है। पूर्व मंत्री सत्यानन्द राठिया,प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत,संभाग प्रभारी रितेश मोहरे जशपुर भाजयुमो जिलाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह ने युवाओ को प्रोत्साहित किया। मंच संचालन विनायक पटनायक लोकसभा प्रभारी राजेश बेहरा एवं आभार प्रवीण द्विवेदी द्वारा किया गया।
बैठक में राज्य सभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह,लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया,पूर्व मंत्री,सत्यानन्द राठिया गोकुलनन्द पटनायक,अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद,संतीश चंद बेहरा,अरूणधर दिवान,नरेश पंडा अन्य अतिथिगण व भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत,संभाग प्रभारी व उपाध्यक्ष रितेश मोहरे,सन्नी केशरी जिला प्रभारी,लोकसभा युवा प्रभारी विनायक पटनायक,लोकसभा प्रभारी राजेश बेहरा,सह प्रभारी शशांक पांडेय,किशोर राठिया,दीपक पटनायक,जमीनी गुप्ता,कु पूजा चौबे भाजयुमो रायगढ़ जिलाध्यक्ष विनायक पटनायक,महामंत्री प्रवीण द्विवेदी सूरज शर्मा,सारंगढ़ जिला अध्यक्ष अजय जवाहर नायक,जशपुर जिलाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह,अभिषेक मिश्रा गोपाल कश्यप सहित अन्य वरिष्ठ गण भाजयुमो जिलाध्यक्ष,महामंत्री,मंडल अध्यक्ष, कव्र्यकर्ताओ की उपस्थिति रही।