7 मार्च से चालू होगी बाबा की रसोई, प्रतिदिन मिलेगा निःशुल्क भोजन, रायगढ़ जिला ट्रेलर मालिक कल्याण संघ की अनुकरणीय पहल

by Kakajee News

रायगढ़। रायगढ़ जिला ट्रेलर मालिक कल्याण संघ 07 मार्च से अनुकरणीय पहल करने जा रहा है जिसके तहत वृंदावन चैक में बाबा की रसोई के तहत प्रतिदिन लोगों को निःशुल्क भोजन वितरण किया जाएगा।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिला टेलर मलिक कल्याण संघ के द्वारा एक बहुत ही अच्छी पहल की जा रही है जिसमें 7 मार्च से बाबा की रसोई वृंदावन चैक में खोली जा रही है जिसमें प्रतिदिन दोपहर 12 से 2 बजे तक निःशुल्क भोजन सभी जरूरतमंद लोगों को कराया जाएगा,बाबा की रसोई का मात्र एक उद्देश्य होगा की आस पास कोई भूखा न रहे,इसी उद्देश्य से ये रसोई का निर्माण किया है,और जब तक बाबा चाहेंगे, ये रसोई प्रतिदिन निरंतर चलती रहेगी। रायगढ़ जिला ट्रेलर मालिक कल्याण संघ की इस पूरे शहर में चर्चा होनें लगी है।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts