खून से सनी हुई लाश मिलने से पूरे गांव में फैली सनसनी, बेटे ने ही धारदार टांगी से ले ली अपनी मां की जान..पढ़िये पूरी खबर

by Kakajee News

रायगढ़। बुधवार की शाम बरलिया गांव के एक मकान में महिला की खून से लथपथ लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए मामले को जांच में ले लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बरलिया निवासी नंदिनी सारथी की लाश बुधवार की शाम उसके ही घर में खून से सनी हुई अवस्था में मिली। महिला के गले में धारदार हथियार से चोट के निशान थे। घटना के बाद से महिला का पुत्र विजय सारथी फरार हो गया जिससे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर थाने लाकर पूछताछ कर रही है।
मृतका महिला ने रिश्तेदार ने बताया कि उसकी बुआ नंदिनी सारथी अपने बेटे विजय सारथी के साथ रहती है, बुधवार की शाम नंदिनी बुआ की बेटी नेहा ने फोन करके बताई की उसकी मां को कोई उसके घर अंदर अज्ञात व्यक्ति गले में धारदार हाथिर से चोट पहुचा कर हत्या कर दिया है। जिसके बाद नदिनी बुआ के घर जाकर देखा तो मेरी नदिनी बुआ चित हालत में जमीन पर पढी हुई थी जिसके गर्दन में धारदार हथियार से चोट पहुंचाया था जो चोट का निशान स्पष्ट दिखाई दे रहा था जो खून से लत पथ थी खून काफी बहा हुआ था जो उसके गले एवं सिर के आस पास के जमीन में फैला हुआ था। तब उसने इस पूरे मामले की जानकारी डायल 112 में फोन कर अपने बुआ की हत्या की दी। हत्या की सूचना मिलते ही चक्रधर नगर पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts