टीम इंडिया ने हासिल की लीड, इंग्लैंड के खिलाफ दर्ज की ऐतिहासिक जीत

by kakajeenews.com

India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 434 रनों से हरा दिया है। इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही टीम इंडिया इस सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया और इंग्लैंड को एकतरफ अंदाज में यह मुकाबला हरा दिया। एक पल के लिए ऐसा लग रहा था कि यह मैच पांचवें दिन खत्म होगा, लेकिन टीम इंडिया की शानदार गेंदबाजी के सामने कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज टिक नहीं सका और 557 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए वे 122 के स्कोर पर ऑलआउट हो गए। यह टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत है।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

टीम इंडिया ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अब तक की अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। इससे पहले टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2021 में 372 रनों से मैच जीता था। वह जीत टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी जीत थी, लेकिन अब लिस्ट में बड़ा फेरबदल हुआ है। वहीं बात करे पूरी दुनिया में तो यह किसी भी द्वारा टेस्ट क्रिकेट में रनों के मामले में 8वीं सबसे बड़ी जीत है। इस लिस्ट में इंग्लैंड की ही टीम पहले स्थान पर है। उन्होंने साल 1928 में ऑस्ट्रेलिया को 675 रनों से हराया था।

कैसा रहा पूरे मैच का हाल

इंग्लैंड के खिलाफ इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। खेल के पहले दिन रोहित का ये फैसला एक पल के लिए गलत साबित होता नजर आया, जब टीम इंडिया ने सिर्फ 33 रन के स्कोर पर 3 विकेट खो दिए थे, लेकिन वहां के कप्तान रोहित शर्मा ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर टीम इंडिया के लिए साझेदारी की और एक मुश्किल स्थिति में टीम को बाहर निकाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 204 रनों का साझेदारी हुई। रोहित शर्मा ने पहली पारी 131 रन बनाए, वहीं जडेजा ने 112 रन। अंत में सरफराज खान ने कुछ दमदार शॉट खेल 62 रन बनाए और टीम इंडिया खेल के दूसरे दिन 445 के स्कोर पर ऑलआउट हुई।

Related Posts