हाईवे पर सफर करने वाले वाहन चालकों की जेब पर भार पड़ने वाला है। पिछले दिनों टोल टैक्स की बढ़ोतरी पर लगी रोक को हटा दिया गया है। अब हाईवे पर सफर करने के दौरान टोल प्लाजाओं पर पहले से ज्यादा टैक्स देना पड़ेगा।
काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण दो माह से लंबित बढ़ी हुई दरें दो जून की रात 12 बजे से लागू करेगा। चुनाव के चलते एक अप्रैल से लागू होने वाली नई दरें रोक दी गई थीं।
हापुड़ जिले के गढ़ टोल प्लाजा के कार्यवाहक प्रबंधक दिनेश कुमार ने बताया कि शुल्क में बढ़ोतरी प्राधिकरण के डब्लयूपीआई रेटिंग के हिसाब से की गई है।
विभाग ने पूर्व में ही शुल्क की नई दरें 31 मार्च की आधी रात से लागू करने के आदेश दिए थे। लेकिन लोकसभा चुनाव के कारण उस समय आदेश पर रोक लगा दी गई थी। अब आदेश जारी कर दिए गए हैं।
कुराना टोल प्लाजा की नई दरें
कार, वैन, जीप चार पहिया वाहन
एक तरफ की दर वापसी दर मासिक दर
110 165 3640
हल्के कॉमर्शियल मोटर वाहन जैसे मिनी बस
एक तरफ की दर वापसी दर मासिक दर
175 265 5850
भारी वाहन बस, ट्रक
एक तरफ की दर वापसी दर मासिक दर
370 555 12320
भारी कॉमर्शियल वाहन चार से छह पहिया
एक ओर की दर वापसी दर मासिक दर
580 870 19320
सात पहिया से अधिक भारी कमर्शियल वाहन
एक ओर की दर वापसी दर मासिक दर
705 1060 23520
निजी वाहनों के लिए लोकल पास 340 रुपये प्रतिमाह
गढ़ टोल प्लाजा पर पुरानी दरें (अप-डाउन)
कार, जीप, वैन 105/160
हल्के वाणिज्यिक वाहन 170/260
बस/ट्रक 360/540
दस टायर वाले ट्रक या इससे ऊपर – 390/590
नई दरें (अप-डाउन)
कार, जीप 110/165
हल्के वाणिज्यिक वाहन- 175/265
बस/ट्रक – 370/550
दस टायर वाले ट्रक या इससे ऊपर – 400/600
मासिक पास में बढ़ोतरी
क्लास वन (कार, जीप)
पहले अब
3540 3625 (रुपये)
मिनी ट्रक, बुलबुल, मैजिक
पहले अब
5720 5855
क्लास टू (एलसीवी) बस ट्रक
पहले अब
11990 12265
10 टायर ट्रक वाहन
पहले अब
13080 13380