प्रेमी की हत्या: शादीशुदा महिला को तीन बार हुआ प्यार…दो की सहायता से तीसरे का कत्ल; वजह जान पुलिस भी सन्न

by Kakajee News

करहल के गांव राउरी चमरपुरा के रहने वाले नरेंद्र कुमार की हत्या गांव नानमई की महिला ने रुपये की जरूरत पूरी होने के बाद प्रेमी के साथ मिल कर की थी। महिला और प्रेमी व एक सहयोगी शव को ठिकाने लगाने में कामयाब नहीं हो सके थे। बुधवार को एसपी ने प्रेसवार्ता कर नरेंद्र हत्याकांड का खुलासा किया। महिला और उसके साथी को जेल भेजा है।
गांव राउरी चमरपुरा के नरेंद्र कुमार संपन्न परिवार से थे। करीब चार साल पहले गांव नानमई की शादीशुदा महिला मनू ने प्रेमजाल में फंसा लिया था। दोनों के बीच रुपये का लेनदेन भी होता था। इस बीच मनू के एक और प्रेमी अभय उर्फ भूरा निवासी गांव गढिया को ये संबंध नागवार गुजर रहे थे। इस बीच नरेंद्र का शव 6 मई को गांव नानमई के पास तालाब किनारे मिला था। उसके शरीर पर चोटों के निशान थे। बाइक और मोबाइल फोन भी घटनास्थल से कुछ दूर मिले थे। बुधवार को एसपी विनोद कुमार ने नरेंद्र हत्याकांड का चौंकाने वाला खुलासा किया।
एसपी ने बताया कि सीओ करहल संतोष कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक करहल ललित भाटी सर्विलांस की मदद से अज्ञात हत्याकांड के खुलासे में लगे थे। मनू देवी और ऋषि कुमार निवासी मोहल्ला काजी पश्चिमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों से जब पूछताछ की गई तो नरेंद्र की हत्या का सच सामने आ गया।
मनू ने बताया कि घटना वाली रात उसने प्रेमी अभय उर्फ भूरा के साथ योजनाबद्ध तरीके से नरेंद्र को घर पर बुलाया। वहां पर शराब का दौर चला। देर रात जब नरेंद्र अधिक नशे में हो गया तो उसके साथ अभय और ऋषि ने डंडों से पीट कर नरेंद्र की हत्या कर दी। शव को घर से करीब 500 मीटर दूर डाल दिया। मृतक की बाइक और मोबाइल फोन नगला प्रेमी बंबा के पास फेंक दिया था। एसपी ने बताया कि आरोपी महिला के नरेंद्र और अभय दोनों से ही अवैध संबंध थे। अब नरेंद्र मनू और अभय के रिश्ते के बीच रोड़ा बन रहा था। जिस कारण से उसकी हत्या कर दी गई।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts