रायगढ़। एक महिला को गंभीर हालत में रायगढ़ लाते समय रास्ते में मौत होने से उसके शव को घरघोड़ा अस्पताल के फ्रीजर में रखा गया था, जहां चूहो ने उसके शव को कुतर दिया था। जिसकी जानकारी होने पर परिजनों ने नारजागी जाहिर की है।
काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम कुर्रा निवासी कृष्टिना खलखो पति अनिल खलखो (29 वर्ष) अज्ञात कारण से विगत 14 मार्च को कीटनाशक का सेवन कर ली थी। जिससे परिजनों ने उसे लैलूंगा अस्पताल में भर्ती कर उपचार करा रहे थे, लेकिन जब उसकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो 15 मार्च को डाक्टरों ने उसे रायगढ़ रेफर कर दिया, जिससे परिजन निजी वाहन से उसे रायगढ़ लेकर आ रहे थे। इस दौरान शुक्रवार को दोपहर करीब तीन बजे घरघोड़ा पहुंचे तो परिजनों को लगा कि उसकी मौत हो गई है। जिससे उन्होंने उसे घरघोड़ा अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां मौजूद डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही मृ़त घोषित कर दिया।
ऐसे में अस्पताल से घटना की जानकारी घरघोड़ा पुलिस को दी गई, जिससे जहर सेवन से मौत होने के कारण पुलिस ने उसके शव को अस्पताल में फ्रीजर में रखवा दिया, ताकि शनिवार को मर्ग कायम कर पीएम कराया जाएगा। ऐसे में जब शनिवार को मृतिका के परिजन अस्पताल पहुंचे और पुलिस के साथ शव का निरीक्षण किया तो पता चला कि चूहों ने मृतिका के चेहरा सहित कई जगह कुतर लिया था। जिसको देखते ही परिजन आक्रोशित होने लगे, ऐसे में पुलिस व अस्पताल प्रबंधन द्वारा परिजनों को समझाईश देते हुए शांत कराया गया। तब जाकर दोपहर बाद पीएम उपरांत शव परिजनेां को सौंपा गया है। साथ ही मृतिका किन कारणों से जहर सेवन की थी इसका खुलासा नहीं हो सका है।
अस्पताल की लापरवाही आई सामने
गौरतलब हो कि अस्पताल परिसर में ही पीएम रूम बना है, लेकिन विगत कई माह से यहां का दरवाजा भी क्षतिग्रस्त था, जिसके चलते यहां हमेशा चुहे जाते हैं, लेकिन इसका सुधार नहीं हो पा रहा था, जिसके चलते इस तरह की घटना सामने आई है। वहीं जब शनिवार को महिला के शव को चूहे ने काट दिया, और बवाल होने लगा तब अस्पताल प्रबंधन द्वारा आनन-फानन में सुधार कराया गया है।
वर्सन
पीएम घर के बाजू में खुदाई हुआ था, जिसके चलते चूहों ने शव को काट दिया था, लेकिन जब इसकी मुझे जानकारी मिली तो दरवाजा को सुधार कराया लिया है। ताकि आगे इस तरह की घटना सामने न आए।
डॉ. चैतराम पैंकरा, बीएमओ घरघोड़ा