हुंकराडीपा में यात्री प्रतिकक्षालय और नल जल के लिए हुआ भूमिपुजन

by Kakajee News

तमनार: जेपीएल तमनार द्वारा कुंजेमुरा के हुंकराडीपा चौक में ग्रामीणों और राहगीरों के सहोलियत के लिए यात्री प्रतिक्षालय, नल जल व्यवस्था के साथ,गौठान में बाउंड्री वाल फेसिंग तार के लिए भूमि पुजन किया गया, उक्त कार्यक्रम के दोरान क्षेत्रीय बीडीसी पुरषोत्तम सिदार ने कहा कि, जिंदल प्रबंधन द्वारा हमारे क्षेत्र में लोगों के सहोलियत के लिए आय दिन काम किए जा रहे है, यह भी एक अच्छा काम है, जिससे लोगो को आराम मिलेगा, सरपंच जयपाल भगत ने कहा कि जेपीएल की ओर से ग्रामीणों की हित में समाज के हित में आय दिन काम करते ही रहते हैं, हमारे इस चौक में प्रतिकक्षालय और पेय जल की सुविधा के लिए भूमिपूजन हुआ है, यह सभी लोगों के लिए, लाभदायक होगा, जेपीएल की ओर से ऋषिकेश शर्मा ने कहा कि जेपीएल लगातार जन हित, समाज हित में काम करती है, उसी में से यह भी एक छोटी सी पहल है, जिससे राहगीरों को इसका लाभ मिलेगा, जल्द ही इसे हम पूर्ण करेंगें क्योकि गर्मी का दिन भी आ गया है।कार्यकम के दौरान क्षेत्रीय बीडीसी पुरषोत्तम सिदार, सरपंच जयपाल भगत, बिहारी लाल पटेल, गिरधारी निषाद, सचिदानंद निषाद, सुरेश निषाद, जगमोहन निषाद, व जिंदल प्रबंधन की ओर से जे पी त्रिपाठी,सीएसआर प्रमुख ऋषिकेश शर्मा, राजेश रावत, टीकम बैरागी, सत्या निषाद, रीना बेहरा, विद्या केरकेट्टा उपस्थित रहे।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts