कोरबा। नगर निगम इलाके के सिंगापुर क्षेत्र में बुधवार की सुबह एक घर के रसोई में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सिलेंडर के पीछे एक फन फैलाए हुए नाग को बैठा देखा गया,आवाज सुनते ही घर की महिला अर्चना कंवर घबरा गई और कुछ देर के लिए हक्के-बक्के रह गई, फन वाला सांप देखकर यह समझते देर नहीं लगी कि यह बेहद जहरीला नाग है, महिला ने तुरंत पड़ोसियों को बुलाया, लेकिन किसी में भी इतने खतरनाक सांप को निकालने की हिम्मत नहीं हुई, इसके बाद वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम (नोवा नेचर) के जितेंद्र सारथी को सूचना दी गई, सूचना मिलते ही जितेंद्र सारथी अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पूरी सावधानी व कुशलता के साथ नाग का सुरक्षित रेस्क्यू किया,उन्होंने सांप को विशेष उपकरणों की मदद से पकड़कर थैले में सुरक्षित रखा, जिससे घर के सभी सदस्यों ने राहत की सांस ली, रेस्क्यू के बाद नाग को उसके प्राकृतिक आवास में सुरक्षित छोड़ दिया गया।
मकान मालिक अर्चना कंवर ने बताया रोज की तरह सुबह वह उठने के बाद किचन नाश्ता बनाने के लिए गई हुई थी और गैस चालू करने के दौरान अचानक से फुंकार की आवाज आई कुछ देर के लिए लगा कि गैस का होगा लेकिन बार-बार आवाज आने के बाद उसने झांक कर देखा तो एक नाक सांप फन फैलाए बैठा हुआ है उसे देखकर तत्काल चिल्लाते हुए घर से बाहर निकली और इसकी जानकारी आसपास लोगों को दी जहां उनके द्वारा भी उन्हें निकालने का प्रयास किया गया लेकिन नहीं निकला तब जाकर स्नेक कैचर को मौके पर बुलाया गया।
स्नैक कैचर जितेंद्र सारथी ने बताया कि 5 फिट का सांप था जिसे कोबरा नाग कहते है इसमें काफी जहर होता है और इसके डसने से समय रहते अगर उपचार न हुआ तो मौत भी हो जाती है इसलिए सर्पदंश का कोई शिकार होता है तो तत्काल इसका उपचार अस्पताल में करना चाहिए ना की झाड़ फूंक कई बार झाड़ फूंक के चक्कर में कई लोगों की जान तक जा चुकी है इसे लेकर संस्था के द्वारा लगातार जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है जिससे कुछ लोग जागरुक हो रहे हैं वहीं कई लोग आज भी अंधविश्वास के चक्कर में पड़े हुए हैं।