कोरबा। जिले में शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है जहां एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म करने की घटना सामने आई है जहां इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया है और आरोपी को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है वहीं इसकी सूचना पुलिस को दी गई है जहां उरगा थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच कार्यवाही करने की बात कही है।
पूरा मामला उरगा थाना क्षेत्र के पुरैनाखार गांव की घटना है जहां 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला गांव से लगे खेत में काम करने के लिए गई हुई थी इस दौरान युवक की बुरी नजर पड़ी और उसने उसे बुजुर्ग महिला के साथ तो उसे कम की घटना को अंजाम दिया और उसने इसका विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने लगा यही नहीं अगर यह बात किसी को बताती है तो वह जान से मार देगा।
इस घटना के बाद किसी तरह बुजुर्ग महिला वापस घर लौटने पर महिला ने अपने बच्चों को दी। तत्काल इसकी सूचना संबंधित उरगा थाना पुलिस को दी गई।
वही इधर पुत्र और गांव वाले इस घटना के बाद आक्रोशित हो गए और उस युवक की तलाश करने लगे काफी मशक्कत के बाद युवक को पकड़ा और युवक की जमकर पिटाई की किया और आरोपी को किया पुलिस के हवाले किया।
बताया जा रहा है कि आरोपी बसंत मिरी बरपाली का रहने वाला है आरोपी युवक पुलिस हिरासत में है जहां से पकड़ कर उससे पूछताछ की जा रही है।
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक आदतन नसेड़ी है,और घर से निकलते समय अपने पिता का पैर तोड़कर निकला था गांव वाले आरोपी के हरकतों से परेशान है। इस घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है और आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग कर रहे हैं।
इस मामले में कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म की घटना सामने वहीं आरोपी के खिलाफ आगे की कार्यवाही की जा रही है।