धमतरी। धमतरी जिले में फिर एक सड़क हादसा हुआ है,जिसके चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई है।वही इस हादसे में एक महिला सहित दो लोग घायल है। जिन्हें इलाज के लिए वरदान एंबुलेंस सेवा संस्था के शिवा प्रधान के द्वारा एकता हॉस्पिटल और बठेना हॉस्पिटल ले जाया गया है,जा घायलों का इलाज किया जा रहा है।
बताया गया कि धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र अंतर्गत गागरा पुल के पास शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है,इस हसदे में दो मोटरसाईकल के आमने-सामने से ज़ोरदार टक्कर हो गई।वही हादसे में एक बाईक चालक हेमंत नेताम निवासी कोटगांव जो कि पेशे से शिक्षक, उनकी मृत्यु हो गई है, साथ में बैठी महिला सरिता नेताम निवासी छाती इस हादसे में घायल हुई हैं।
वही दूसरे मोटरसाईकल में भी दो लोग सवार थे जो कि घायल हुए है।जिनकी पहचान दिलेश्वर कोसले और जामिनी कंवर के रूप में हुई बताया जा रहा है।बताया जा रहा की मृतक शिक्षक हेमंत नेताम अपने रिश्तेदार के घर संबलपुर में नहवान कार्यक्रम में शामिल होने गया था। कार्यक्रम में शामिल होकर हेमंत बाइक से अपने घर जा रहा था तभी हादसे का शिकार हो गया और उनकी मौत हो गई,वही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।