नकली सिगरेट का बड़ा नेटवर्क बेनकाब, ITC की शिकायत पर FIR दर्ज

by Kakajee News

रामानुजगंज। बलरामपुर रामानुजगंज में नकली सिगरेट के बड़े पैमाने पर चल रहे अवैध कारोबार का खुलासा हुआ है। ITC लिमिटेड के अधिकृत प्रतिनिधि ऋषु मिश्रा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने कई गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ITC प्रतिनिधि के अनुसार, बस स्टैंड स्थित जायसवाल पान भंडार, संचालक राज जायसवाल, में नकली और उल्लंघनकारी सिगरेटों की खुलेआम बिक्री की जा रही थी। शिकायतकर्ता ने स्वयं दुकान से सैंपल पैकेट खरीदकर इसकी पुष्टि की।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

खरीदे गए पैकेटों में निम्न उत्पाद पाए गए—
गोल्ड स्टेप (Gold Step Tobacco Pvt. Ltd.)
जीटीपीएल विमल (Greencorp Agro Tree (OPC) Pvt. Ltd.)
निम्न गुणवत्ता वाली प्रिंटिंग वाले नकली Gold Flake पैकेट
White Flash ब्रांड, जो ITC के FLAKE ट्रेडमार्क का उल्लंघन करता पाया गया
यह सभी उत्पाद ITC के लोकप्रिय एवं संरक्षित GOLD FLAKE ब्रांड के नकली संस्करण पाए गए।

कंपनियों व निदेशकों पर आरोप
शिकायत में इन नकली उत्पादों के निर्माण में निम्न कंपनियों पर संलिप्तता का आरोप लगाया गया है—

Gold Step Tobacco Pvt. Ltd.
निदेशक: रमेश सुल्तानिया, लल्लू प्रसाद, बिगेंद्र कुमार सिंह
Greencorp Agro Tree (OPC) Pvt. Ltd.
निदेशक: चेदुरती पति रमेश बाबू
आरोप है कि ये कंपनियाँ संगठित रूप से नकली सिगरेट का निर्माण कर बाजार में उतार रही थीं, जिससे उपभोक्ताओं को गुमराह किया जा रहा था और ITC की बौद्धिक संपदा का गंभीर हनन हो रहा था।

गंभीर धाराओं में केस दर्ज
पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (BNS), ट्रेडमार्क अधिनियम, कॉपीराइट अधिनियम, COTPA तथा विधिक माप विज्ञान अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है। अवैध कमाई की आशंका के चलते PMLA के तहत भी आगे की जांच संभावित है।

पुलिस जांच प्रारंभ
थाना रामानुजगंज में मामला दर्ज कर जांच का दायित्व उपनिरीक्षक बृजमोहन गुप्ता को सौंपा गया है। FIR की प्रति शिकायतकर्ता को निःशुल्क प्रदान की गई।

शिकायतकर्ता का बयान
नई दिल्ली निवासी 27 वर्षीय ऋषु मिश्रा ने कहा कि नकली सिगरेटों का यह व्यापार न केवल उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि ITC की बौद्धिक संपदा का भी गंभीर उल्लंघन है। उन्होंने ऐसे नेटवर्क के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

Related Posts