Raigarh News आरपीएफ जवान के सिर पर गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार, की जा रही पूछताछ

by Kakajee News

रायगढ़। जिला मुख्यालय में बुधवार के तड़के आरपीएफ जवान ने ड्यूटी के दौरान अपने ही साथी प्रधान आरक्षक पर गोली चलाकर उसकी हत्या कर दी। इस घटना के बाद रेलवे स्टेशन परिसर में सनसनी फैल गई है। जीआरपी पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, रायगढ़ रेलवे स्टेशन में आज तड़के 4 बजे के आसपास आरपीएफ पोस्ट के भीतर किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद प्रधान आरक्षक एस लादेर निवासी जांजगीर, ने अपने ही साथी पीके मिश्रा, मध्यप्रदेश के रिवा निवासी के सिर पर अपनी सर्विस 9 एमएम पिस्टल से 4 राउंड सिर पर गोली चलाकर हत्या कर दी। अचानक रेलवे स्टेशन में गोली चलने की आवाज से यहां मौजूद लोगों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया था। बताया जा रहा कि दोनों एक ही बैचमेट के थे और दोनों की नाइट में ड्यूटी लगी थी। इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद के बाद यह घटना घटित हो गई। आरोपी प्रधान आरक्षक एस लदेर के खिलाफ अपराध दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना की जानकारी के बाद मृतक की पत्नी के अलावा बिलासपुर से आईजी मुनव्वर खुर्शीद भी मौके पर पहुंच चुके हैं।
तीन साल पहले आये थे रायगढ़
बताया जा रहा है कि मृतक पीके मिश्रा और आरोपी एस लादेर एक ही बैच के है और दोनों की ज्वानिंग 2001 में हुई थी और दोनों को अलग-अलग जगह भेज दिया गया था, जहां तीन साल पहले ही दोनों का तबादला रायगढ़ में हुआ था और दोनों अच्छे दोस्त भी थे।
अलग-अलग ड्यूटी में थे दोनों
बताया जा रहा है कि बीती रात मृतक प्रधान आरक्षक पीके मिश्रा की ड्यूटी रायगढ़ से किरोड़ीमल तक पेट्रोलिंग में ड्यूटी थी और एस लदेर का सीसीटीवी कंट्रोल रूम में ड्यूटी लगी थी। पेट्रोलिंग करके 4 बजे के आसपास मृतक पीके मिश्रा सीसीटीवी कंट्रोल रूम पहुंचे थे इसी बीच किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद यह घटना घटित हो गई।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts