रायगढ़। रायगढ़ जिले में मवेशियों को बुचड खाना ले जाते समय रास्ते में वाहन पलट जाने की घटना में दो मवेशियों की मौत हो गई। गांव के सरपंच की रिपोर्ट के बाद पुलिस वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। मामला पुसौर थाना क्षेत्र का है।
काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️
मिली जानकारी के मुताबिक पुसौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम तिलगी के सरपंच लीलाधर चैधरी ने थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि शुक्रवार की सुबह वह रोजाना की भांति टहलने के लिये मुख्य मार्ग की तरफ गया हुआ था। इस दौरान चंद्रपुर की तरफ से आ रही मवेशियों से भरी बोलेरो पिकअप क्रमांक ओडी 23 एन 3532 के चाक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सीताराम पटेल के घर के पास गाड़ी पलटा दिया। इस घटना में दो मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मवेशियों को वाहन चालक के द्वारा क्रुरता एवं बर्बरता पूर्वक बुचड खाना ले जाया जा रहा था इस दौरान अचानक घटी इस घटना के बाद अन्य मवेशी इधर उधर हो गए। वहीं गाड़ी का चालक वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। गांव के सरपंच की रिपोर्ट के बाद पुसौर पुलिस आरोपी बोलेरो पिकअप वाहन चालक के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परीरक्षण अधिनियम 2004 के तहत धारा 4,6,10,11 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।