रायगढ़। पिछले दिनों बेटी को स्कूल छोड़ने निकले लैलूंगा के पूर्व विधायक चक्रधर सिदार के छोटे भाई की जयपाल सिंह राठिया की आज सिसरिंगा मंदिर के पास सड़ी गली लाश मिली है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा के पूर्व विधायक चक्रधर सिदार के छोटे भाई की जयपाल सिंह राठिया 7 जुलाई को अपनी बेटी को स्कूल छोडने निकले थे इसी बीच वो रहस्यमयी ढंग से लापता हो गए थे। परिजनों के द्वारा पतासाजी करने पर उनके फोन का लास्ट लोकेशन जशपुर में मिला था। इस बीच लापता जयपाल सिंह राठिया के बारे में सूचना देने वालों को परिजनों के द्वारा 21 हजार रूपये नगद देने की भी घोषणा की गई थी।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक धरजयगढ़ क्षेत्र में स्थित सिसरिंगा मंदिर के पास जंगल में आज जयपाल सिंह राठिया की सड़ी गली लाश मिली है, शव का चेहरा पूरी तरह कंकाल में तब्दील हो चुका है और कपड़े बाॅडी में चिपके हुए मिले हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस ने एक संदेही को हिरासत में लिया था उसी के निशानदेही पर यह शव मिला है। सूत्रों के अनुसार यह भी जानकारी मिली है कि जिस दिन जयपाल सिंह राठिया लापता हुए थे। उसके कुछ दिन बाद संभवतः उनकी हत्या की गई वहीं शव का मुआयना करने पर उक्त शव भी चार से पांच दिन पुराना जान पड रहा है। बताया जा रहा है कि 03-04 संदेही को हिरासत में लिया गया है, प्रारंभिक जांच के दौरान सुपारी किलिंग से हत्या कराने की बात कही जा रही है।
सिसरिंगा मंदिर के पास पूर्व विधायक के भाई का शव मिलने की जानकारी मिलने के बाद मीडिया ने धरमजयगढ़ पुलिस से इस संबंध में जानकारी लेने का प्रयास किया मगर पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बचती नजर आई।