RAIGARH: छाल रेंज के जंगलों में दिखे बाघ के पदचिह्न, ग्रामीणों में दहशत का माहौल, ट्रैप कैमरा लगाने की तैयारी

by Kakajee News

रायगढ़। जिले के छाल रेंज अंतर्गत जंगलों में बाघ की मौजूदगी के संकेत मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। हाटी, बोजिया और आसपास के जंगल क्षेत्रों में ग्रामीणों ने बाघ जैसे बड़े वन्यप्राणी के पदचिन्ह देखे हैं, जिसके बाद इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। बाघ की मौजूदगी की पुष्टि होते ही वन विभाग ने क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया है। ग्रामीणों को जंगल की ओर अकेले न जाने की हिदायत दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के छाल रेंज के बोजिया, औरानारा, साम्हरसिघा गावं कोरिया नाला आसपास गांवों में लोग डरे हुए हैं। मवेशी चराने जाने वाले चरवाहों ने जंगल की ओर जाना बंद कर दिया है। कई किसान खेतों में अकेले काम करने से बच रहे हैं। वन विभाग के अधिकारी के अनुसार बाघ की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कैमरा ट्रैप लगाए जा रहे हैं। ग्रामीणों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है। यदि बाघ की मौजूदगी और पक्के प्रमाण मिलते हैं, तो आगे की कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को सूचित किया जाएगा। इलाका पहले भी हाथियों की आवाजाही के लिए जाना जाता रहा है, लेकिन बाघ की आमद की खबर ने वन्यजीवों की विविधता को तो दर्शाया है, पर लोगों की चिंता भी बढ़ा दी है।
वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे समूह में जंगल जाएं, बच्चों को अकेले बाहर न निकलने दें और किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत वन अमले को दें।
बाघ का लोकेशन माया पहाड़
छाल रेंज के खर्रागांव के ग्रामीण माया पहाड़ में आसपास के हजारों की संख्या में मवेशियों को पहाड़ में चढ़ाये है, चूंकि खेती किसानी के समय मवेशी खेत में उतरे इसलिये और अभी वर्तमान में हाथी का आखरी लोकेशन माया पहाड बताया जा रहा है, इस बीच अगर मवेशियों से बाघ का सामना हो जाता है कई मवेशियों की मौत हो सकती है।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts