बालोद। जिले के गुण्डरदेही थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे लेकर पुलिस भी अब सवालों के घेरे में है दरअसल गुण्डरदेही नगर के ताँदुला नदी के किनारे करीब 10 लोग ताश खेल रहे थे। जिसकी सूचना मिलने पर गुण्डरदेही पुलिस रेड कार्रवाई करने ताँदुला नदी किनारे पहुंची। जहां पुलिस को देखते ही सभी जुआरी इधर-उधर भाग गए। वही तीन लोग तांदुला नदी में कूद गए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक दो युवक तैर कर निकल गए वहीं एक युवक लापता है। पूरी घटना गुरुवार शाम 6 बजे की है। उक्त घटना के बाद गुण्डरदेही, पुलिस बालोद पुलिस एवं एनडीआरफ की टीम द्वारा युवक की तलाश की जा रही है।
प्राप्त जानकारी की मुताबिक नदी में डूबने वाला युवक नगर की वार्ड क्रमांक 10 निवासी दुर्गेश सोनकर,पिता हेमू सोनकर 30 वर्ष है। घटना के बाद दुर्गेश सोनकर का परिवार सदमे में है वहीं कुछ लोग विरोध प्रदर्शन की तैयारी भी कर रहे हैं सुबह से ही सर्च अभियान चलाया जा रहा है लेकिन अब तक किसी तरह की कोई सफलता नहीं मिली है अब पूरे मामले में यह बात भी उभर कर सामने आ रही कि आखिर गलती किसकी है कि उन लोगों को नदी में कूद जाना पड़ा।
मानसून का दौर है और यहां पर लोगों को नदियों के पास जाने से मना किया जाता है फिलहाल नदी में बाढ़ और तेज जल भराव जैसे हालात हैं ऐसे में पुलिस के भाई से तीन लोग नदी में कूद गए इसके बाद से एक व्यक्ति अभी भी लापता है।