बारिश के चलते शहर हुआ पानी-पानी ट्रेफिक व्यवस्था जाम, विद्युत व्यवस्था ठप्प, प्रशासन के दावे थोथे साबित

by Kakajee News

रायगढ़। रायगढ़ शहर में कल हुई बारिश के बाद प्रशासन की तैयारियों का पूरी तरह पोल खुल गई है और निगम के दस से अधिक वार्डो में सड़क से लेकर घरों के भीतर घुसा पानी बताता है कि बारिश से पहले इनकी तैयारियां कितनी चुस्त-दुरूस्त थी। यही हाल विद्युत विभाग का भी है। मोहल्लों में पानी से जूझ रहे मोहल्लेवासी बिजली को तरस गए हैं इतना ही नही लाईट नही होनें के चलते कई इलाकों में शुद्ध पेयजल की सप्लाई भी पूरी तरह ठप्प हो गई। टेªफिक व्यवस्था के कारण शहर में बीते 24 घंटे के भीतर रहवासियों को जाम की स्थिति से जुझना पड रहा है। इसके बाद भी सरकारी विज्ञप्ति में कलेक्टर से लेकर निगम आयुक्त अपनी कार्यप्रणाली को दिखाते हुए वाहवाही लूटने में जुटे हैं।
रायगढ़ शहर के जोन वन व जोन टू में विद्युत व्यवस्था बद से बदतर होनें के कारण नागरिकों मंे खासा रोष है, बारिश का बहाना बनाने वाले विद्युत अधिकारी इस संबंध में गोलमोल जवाब देते हैं और शहर के कई इलाकों में 24 घंटे के भीतर मात्र दो या तीन घंटे बिजली सप्लाई चालू रहती है अधिकांश समय बंद रहने से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। इतना ही नही जोन टू इलाके में रहने वाले कई वार्ड के लोग सुबह हो या शाम या दोपहर हर वक्त अघोषित बिजली कटौती से जूझ रहे हैं। इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से जब जवाब मांगा जाता है तो बड़ी असानी से वे जंपर कटना या ट्रांसफार्मर में खराबी आने का बहाना बताकर पल्ला झाड लेते हैं। जबकि बीते तीन महीनों से विद्युत विभाग मेटनेंस के नाम पर घंटो बिजली बंद करके नागरिकों को बरसात के समय बिना रूकावट पावर सप्लाई का दावा कर रहा था और उनके मेटनेंस की पूरी तरह पोल खुल गई है। अपनी कार गुजारियों में मस्त विद्युत विभाग के अधिकारी फोन बंद करके घरों में दुबके हुए हैं।
हाल बुरा हाल हुआ ट्रेफिक का
कल हुई भारी बारिश के चलते शहर के कई वार्डो के घरों में पानी घुसने के कारण परेशानी हुई थी और सड़कों में भी पानी के कारण कई जगह यातायात भी प्रभावित हुआ है। बावजूद इसके ट्रेफिक विभाग यातायात को सुचारू रूप से व्यवस्थित करने की तैयारी तो दूर बल्कि बाहरी इलाकों में वाहन लगाकर वसूली में जुटा हुआ है। रायगढ़ के शहीद चौक से लेकर रामनिवास टाकीज चौक, गद्दी चौक, सुभाष चौक, महात्मा गांधी चौक में तो गाड़ियों की लंबी कतारे इसकी पोल खोल रही है और ट्रेफिक विभाग के बड़े अधिकारी अपनी वसूली में जुटे हुए हैं।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts