अंबिकापुर । आबकारी आयुक्त श्याम धावडे सर के दिशा निर्देश पर तथा उपायुक्त आबकारी विजय सेन शर्मा के मार्गदर्शन में तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में संभागीय आबकारी उड़नदस्ता सरगुजा की टीम नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता को कल देर शाम मुखबिर से सूचना मिली कि थाना कोतवाली अंतर्गत मोमिनपुरा निवासी मोहम्मद आलम उर्फ काजू खान अपने घर से नशीले टैबलेट की बिक्री कर रहा है. सूचना की विश्वसनीयता पर तत्काल आबकारी उड़न दस्ता टीम ने काजू खान के घर दबिश दी, घर की तलाशी में 420 टेबलेट अल्प्राजोलम का बरामद किया गया, आरोपी को एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 (C) के तहत गिरफ्तार कर आज माननीय विशेष न्यायाधीश अंबिकापुर में प्रस्तुत किया गया माननीय न्यायालय ने जेल दाखिल का आदेश प्रदान किया।
उक्त कार्रवाई सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के द्वारा की गई।। हमराह स्टाफ मुख्य आरक्षक कुमारु राम, रमेश दुबे, अशोक सोनी एवं नगर सैनिक गणेश पांडे, रणविजय सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता एवं महिला सैनिक राजकुमारी एवं अंजू एक्का की महत्वपूर्ण भूमिका रही।