अवैध उत्खनन, परिवहन व भंडारण पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, 50 से ज्यादा वाहन जब्त, बेमेतरा कलेक्टर बोले – लगातार निगरानी जारी, आगे भी होगी कार्रवाई

by Kakajee News

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में बीते दो दिनों से अवैध उत्खनन, परिवहन व भंडारण पर जिला प्रशासन ने कड़ा रूख अपनाया है। कलेक्टर रणबीर शर्मा के निर्देशन में राजस्व विभाग, पुलिस व खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने जिले में ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। खनिज अधिकारी अर्चना ठाकुर ने बताया कि खनिज व खान विकास अधिनियम अंतर्गत जिलेभर से कुल 29 हाइवा, 03 ट्रक, 09 ट्रैक्टर, 01 टिपर व 09 जेसीबी मशीन अवैध परिवहन व उत्खनन में लिप्त पाए जाने पर जब्त की गई हैं। इसके अतिरिक्त अवैध रेत भंडारण के मामलों में भी कार्रवाई की गई है। राजस्व अमला बेरला व खनिज विभाग द्वारा ग्राम सरदा में 30 ट्रिप (ट्रैक्टर) व ग्राम सिंगदेही में 198 ट्रिप (ट्रैक्टर) रेत को जब्त किया है। बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कहा कि अवैध खनन, रेत के अवैध भंडारण और परिवहन जैसे कार्य को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिले में खनिज संसाधनों की सुरक्षा रखने लगातार निगरानी की जा रही है। आने वाले दिनों में इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने आमजन से भी अपील किया है कि किसी भी प्रकार की अवैध खनन गतिविधि की सूचना तत्काल प्रशासन को दें, ताकि कार्रवाई की जा सके।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

इन क्षेत्र से वाहन जब्त किए गए
बेमेतरा तहसील क्षेत्र से 4 हाइवा, 2 ट्रक और 1 जेसीबी मशीन, नवागढ़ व नांदघाट तहसील क्षेत्र में 7 हाइवा और 4 ट्रैक्टर (कुल 11 वाहन) जब्त कर संबंधित थाना संबलपुर, मारो और नांदघाट को सुपुर्द किया गया। तहसील भिंभौरी क्षेत्र में 3 हाइवा, एक टाटा वाहन, एक जेसीबी और एक चेन माउंटेन वाहन जब्त किए गए,जिन्हें कंडरका चौकी थाना बेरला के सुपुर्द किया गया। साजा तहसील क्षेत्र में 3 ट्रैक्ट- ट्रॉली, 1 हाइवा और 1 बोरवेल वाहन व देवकर तहसील क्षेत्र में 3 हाइवा और 1 जेसीबी मशीन जब्त की गई।

Related Posts