जांजगीर चांपा जिले में कल्याणपुर और कोटमीसोनार के बीच एक साल के बच्चे के साथ ट्रेन के सामने कूदकर महिला ने आत्महत्या की है। शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है महिला ने किस कारण से यह कदम उठाया है अभी पता नहीं चल सका है। घटना अकलतरा थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी अनुसार ग्राम कल्याणपुर के आश्रित गांव दर्री टांड़ की रहने वाली शिव कुमारी नायक जोकि शुक्रवार की रात 12.30 बजे अपने एक साल के बच्चे को लेकर घर से निकल गई। कल्याणपुर और कोटमीसोनार को जोड़ने वाले रेलवे ट्रैक पर गुजर रही ट्रेन के सामने कूद गई, जिससे शरीर के कुछ हिस्से टुकड़े हो गए और उसकी मौत हो गई। वही साल भर का बच्चा ट्रैक में अपनी मां के पास रोता रहा। घटना की जानकारी आस पास के लोगो को होने पर डायल 112 की टीम को दी गई। जहां से बच्चे को अकलतरा सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां किसी प्रकार की चोट नहीं लगी है।
मृतिका शिवकुमारी की पहले विवाह हो चुकी थी उसके पहले पति के दो बच्चे है। वही दूसरी शादी मंतराम से हुई थी जिसे तरफ से यह 1 साल का मासूम बच्चा है। मंतराम नायक और मृतिका शिवकुमारी नायक दिल्ली से काम करने के बाद दो से तीन दिन पहले ही घर आई थी। इस बीच शुक्रवार की रात को घर में क्या हुआ इसकी जानकारी परिवार के किसी अन्य सदस्यों को नहीं है। वही उसका पति भी नहीं था,रात को खोज बीन की मगर कुछ पता नहीं चला था।
जब अकलतरा पुलिस ने बच्चे की फोटो लेकर सोशल मीडिया व्हाट्सएप के माध्यम से भेजा गया तो उसकी पहचान हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है और मामले की जांच पड़ताल में पुलिस जुटी हुई है।