एनटीपीसी लारा में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

by Kakajee News

11वां अंतर राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एनटीपीसी लारा में समूह योगाभ्यास कर योग दिवस 2025 को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । रायगढ़ के प्रतिष्ठित संस्थान योग मंदिर के योग प्रशिक्षक के प्रत्यक्ष तत्वाधान में आयुष मंत्रालय द्वारा जारी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी प्रकार के योगाभ्यास किया गया। योग शिविर में एनटीपीसी लारा के कार्यकारी निदेशक श्री अनिल कुमार एवं श्रीमती अनुराधा शर्मा ने योग शिविर का उदघाटन करते योगाभ्यास किया और सभी को अपने दिनचर्या में योग को सामील करने के लिए अपील की। इस वर्ष योग दिवस की थीम है एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग आज के वैश्विक परिप्रेक्ष्य में बहुत प्रासंगिक है। योग दिवस की एक दशक पूर्ण होने पर इस वर्ष योग संगम कार्यक्रम के तहत पूरे देश में एक लाख स्थानों पर योग शिविर का आयोजन कर समाज के सभी वर्ग के लोगों तक इसको पहुंचाने की मकसद के साथ योगाभ्यास किया गया ।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

इस अवसरपर श्री फैज तैयब, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा योगाभ्यास को सिर्फ योग दिवस तक सीमित न रखते हुए हम सबको हररोज योगाभ्यास करना है, योग हमारे तन, मन एवं मस्तिस्क को जोड़ते हुए सम्पूर्ण शारीरिक सु-स्वास्थ्य प्रदान करता है।

Related Posts