रायगढ़। रायगढ़ जिले के छाल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कीदा में एक सहित उसके दो बच्चों की हत्या के मामले में पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई है। आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस इस मामले में अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिले के थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कीदा के एक मकान में 22 मई की सुबह 4-5 दिन पुरानी लाश मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई थी। इस दौरान प्रारंभिक जांच में सामने आया था कि उक्त मकान में सुकांति साहू 35 साल, युगल साहू 15 साल और प्रार्ची साहू 12 साल की लाश उनके ही घर में बिस्तर पर पड़ी हुई मिली थी और महिला का पति काम के सिलसिले में बाहर गया हुआ था। इस घटना के बाद रायगढ़ पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल स्वयं दो दिन तक कीदा गांव में रहकर हर पहलू की जांच में जुटे हुए थे चूंकि फारेसिंक एक्सपर्ट के द्वारा जांच के दौरान बताया गया था कि तीनों के शरीर में गहरे चोट के निशान थे ऐसे में हत्या की आशंका के मद्देनजर जांच की जा रही थी। इसी बीच मौके पर पहुंची स्नेफर डाग संदेहियों के शिनाख्ती के दौरान महिला के पति के उपर झपट्टा भी मारकर इस मामले को और भी संदेहास्पद बना दिया था।
फिलहाल पुलिस इस मामले में चार दिन बाद महिला सहित उसके दो कातिलों तक पहुंच चुकी है, संभवतः कल इस पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक महिला का पति शराबी था और इस बात को लेकर अक्सर पति-पत्नी के बीच विवाद होते रहता था। बताया जा रहा है कि घटना दिनांक के दिन महिला का पति शराब पीने के लिये अपनी पत्नी से पैसे की मांग कर रहा था और महिला के द्वारा शराब पीने के लिये पैसे देने से मना करने पर महेन्द्र साहू अपने सहयोगी भागीरथी के साथ मिलकर धारदार टांगी से अपनी ही पत्नी के गर्दन में वार करके उसे मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान बच्चों के जाग जाने के बाद पकड़े जाने के डर से आरोपी ने दोनों बच्चों को भी मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस जांच के दौरान पड़ोसियों और मृतका के रिश्तेदारों के बयान लेने के बाद पुलिस अब दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है और मंगलवार की सुबह इस पूरे मामले का खुलासा करने की बात कही जा रही है।