उपायुक्त आबकारी विजय सेन शर्मा के मार्गदर्शन में संभागीय आबकारी उड़नदस्ता की टीम को आज बड़ी सफलता हाथ लगी। आज सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता को मुखबीर से सूचना मिली कि सरगुजा जिले के थाना मणिपुर अंतर्गत मठपारा में एक ही मोहल्ला के तीन लोगों द्वारा भारी मात्रा में शराब निर्माण कर बेचा जा रहा है यदि आप लोग तुरंत जाएंगे,तो सभी आरोपी पकड़े जाएंगे। मुगबीर की सूचना की विश्वसनीयता पर तत्काल सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में आबकारी उड़न दस्ता टीम ने मठपारा में छापामार कार्रवाई की।
मठपारा निवासी रामधनी तिग्गा के कब्जे से 10 लीटर महुआ शराब एवं 60 किलोग्राम महुआ लहान जप्त किया गया तथा कविता यादव के कब्जे से 7.5 लीटर महुआ शराब तथा लगभग 80 किलोग्राम महुआ लहान जप्त किया गया,, तथा मठपारा के ही विमला साहू के कब्जे से 12 लीटर महुआ शराब एवं 80 किलोग्राम महुआ लहान जप्त किया। उक्त तीनों आरोपियों को आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) (क)(च) 34(2) एवं 59 (क) के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में रिमांड के लिए प्रस्तुत किया गया जहां से जेल दाखिल का आदेश प्राप्त हुआ।
उक्त कार्रवाई सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता एवं आबकारी उप निरीक्षक टी आर केहरी द्वारा की गई। हमराह स्टाफ में मुख्य आरक्षक रमेश दुबे, कुमारु राम,अशोक सोनी एवं नगर सैनिक गणेश पांडे, रणविजय सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता एवं महिला सैनिक राजकुमारी सिंह एवं संगीता उपस्थित रहे।