कैप्सुल वाहन से टकराकर बाईक सवार की मौत, शादी कार्यक्रम के कार्यक्रम से घर लौटते समय हुआ था हादसा

by Kakajee News

रायगढ़। शादी समारोह से घर लौटते समय कैप्सुल वाहन से आमने-सामने जोरदार टक्कर हो जाने की घटना में गंभीर रूप से घायल नाबालिग की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सरसींवा का रहने वाला अभय भास्कर पिता भरथरी भास्कर 15 साल बीते 5 मई को एक शादी समारोह में शामिल होनें के लिये अपनी मोटर सायकल क्रमांक सीजी 04 केआर 6081 में सवार होकर ग्राम मनपसार गया हुआ था। जहां से अभय रात 11 बजे के आसपास वापस अपने घर लौट रहा था। बताया जा रहा है कि रास्ते में सामने की तरफ से आ रहे कैप्सुल वाहन को बाईक सवार देख नही पाया जिससे दोनों में जोरदार भिड़ंत हो गई।
इस दुर्घटना में जहां बाईक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई वहीं बाईक सवार नाबालिग युवक के दाहिने पांव, कमर, सिर के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगने पर उसे पहले सारंगढ़ अस्पताल ले जाया गया था जहां स्थिति में सुधार नही होनें पर उसे रायगढ़ मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां बीती रात नाबालिग युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई।
बहरहाल आज मृतक के शव के पीएम उपरांत शव को अंतिम संस्कार के लिये परिजनों को सौंपते हुए मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts