रायगढ़। नृत्य कला संस्था ने 4 मई को स्थानीय आदर्श बाल मंदिर स्कूल में ‘वल्र्ड डांस डेÓ सेलिब्रेशन का आयोजन कर नृत्य कलाकारों को मंच प्रदान किया। इस आयोजन में सैकड़ों दर्शकों ने नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुतियों का लुफ्त उठाया। जिले भर के नर्तकों ने एकल व समूह नृत्य की प्रस्तुति देते हुए समां बांधा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर जीवर्धन चौहान थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी महावीर अग्रवाल ने की। अतिथियों ने नृत्य के देवता भगवान श्री नटराज की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपने उद्बोधन में महापौर जीवर्धन चौहान ने नृत्य कला संस्थान की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था आए दिन डांस कलाकारों मंच देती रहती है। इनका यह प्रयास तारीफ-ए-काबिल है। यहाँ की सामूहिक और आधुनिक डांस की इतनी भी तारीफ की जाय कम है। समाजसेवी महावीर अग्रवाल ने कहा कि मैं प्रारंभ से ही इस संस्था से जुड़ा हूं और हर कार्यक्रम में शामिल होते आया हूं। इस संस्था की जितनी तारीफ की जाए, कम है। उन्होंने नृत्य कलाकारों व उनकी प्रस्तुति की तारीफ करते हुए कहा है कि हमारा रायगढ़ शहर कला व संस्कार धानी के नाम से पूरे देश में विख्यात है। यहां के रग-रग में कला बहती है। उन्होंने आशा जताई कि यहां के कलाकार आगे चलकर बालीवुड के साथ पूरे देश में अपनी कला की छाप छोड़ेंगे। उन्होंने संस्था के पदाधिकारियों व कलाकारों को शुभकामना व बधाई दी।
वरिष्ठ कलकारों का किया गया सम्मान
इस कार्यक्रम का विशेष आकर्षण सेलेक्टेड डांसरों की प्रस्तुति रही। नृत्य कला के क्षेत्र में अपना योगदान देने वाले वरिष्ठ कलाकारों का सम्मान संस्था ने शाल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया, जिनमें केशव केशरवानी, अविनाश पांडे, प्रहलाद यादव, आनंद चौहान, रमेश भगत शामिल थे। संस्था के अध्यक्ष हेमन्त महन्त ने आगामी प्रत्येक कार्यक्रम में और भी वरिष्ठ कलाकारों का सम्मान करने की बात कही। संस्था के संस्थापक दिवाकर वाशनिक ने सभी अतिथियों व दर्शकों का धन्यवाद किया व अपनी पूरी टीम को इस सफलतम कार्यक्रम के लिए प्रतीक चिन्ह व सर्टिफिकेट से नवाजा। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रेरणा देवांगन (सचिव), आशीष यादव (सोशल मीडिया प्रभारी) व सदस्यों में सोनिया यादव, राज सांडे, हेमन्त चौहान, जितेंद्र देवांगन, सोम सिदार, विक्की कर्ष, आशु यादव, किस्मत चौहान, बजरंग यादव, गौरव यादव, पीताम्बर साहू, आकाश नागवंसी, विवेक राम, रमेश जांगड़े व अन्य सदस्यों का योगदान रहा।