जगदलपुर.बस्तर जिले के तालुर में शुक्रवार की दोपहर को बारात में शामिल एक पिकअप वाहन पलट गई, इस हादसे में पिकअप में सवार 30 से 40 लोगो मे करीब 12 से अधिक लोग घायल हो गए, जिन्हें बेहतर उपचार के लिए बस्तर के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ से कुछ को मेकाज रेफर किया गया,
मामले की जानकारी देते हुए बताया जा रहा है कि शिवनी में रहने वाले एक परिवार में शादी का कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें आज बारात तालुर के लिए जाने को निकली थी, अलग अलग वाहनों में बारात निकली थी, वही कुछ बारातियों को लेकर एक पिकअप भी निकली थी, जैसे ही पिकअप वाहन तालूर के पास पहुँची थी की अचानक से ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और पिकअप पलट गई, इस दौरान वाहन में करीब 30 से 40 लोगों के बैठे जाने की बात कही जा रही थी, इस घटना में करीब 12 से अधिक लोग घायल हो गए थे, जिन्हें गाँव वाले अपनी सुविधा के अनुसार घायलों को अस्पताल ले जाया गया, वही आसपास के लोगों ने इस बात की जानकारी शादी परिवार में भी जानकारी दी, जहाँ लोगों का पहुँचना शुरू हो गया, वही 3 घायल जिसमें निरंजन, अभिषेक व डिम्पल को मेकाज में भर्ती किया गया है, जबकि अन्य घायलों को भी लाने की बात कही जा रही है,
पिकअप वाहनों में सवारियों को ले जाने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है, कई बार हादसे होने के बाद भी कार्यवाही तो किया जाता है, लेकिन बाद में इन पिकअप चालकों के द्वारा लगातार सामानों की जगह सवारियों को लेकर जाया जाता है,
काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️
इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग का कहना है कि लगातार बढ़ रहे इन हादसों को देखते हुए फिर से कड़ी कार्यवाही किया जाएगा,