कबीरधाम। पूरे छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा गन्ना उत्पादन कबीरधाम जिले में होता है। इस जिले में हर साल करीब 35 हजार हेक्टेयर में गन्ना की फसल ली जाती है। इसके अलावा 250 से ज्यादा निजी गुड़ फैक्ट्री व दो सहकारी शक्कर कारखाना जिले में संचालित हो रहा है।
जिले के दो दर्जन गुड़ उद्योग संचालकों को दो ठेकेदार ने करीब डेढ़ करोड़ रुपए की चपत लगा दी है। उत्तर प्रदेश से मजदूर उपलब्ध कराने के नाम पर गुड़ उद्योग संचालकों से एडवांस राशि ली, लेकिन मजदूर भेजे न ही रुपए वापस किए और फरार हो गया। हर वर्ष सीजन के दौरान ठेकेदारों और गुड़ उद्योग संचालकों के बीच मजदूर उपलब्ध कराने के लिए अनुबंध होता है। शिकायत करते हुए गुड़ उद्योग संचालकों ने बताया कि इस साल उत्तर प्रदेश के ठेकेदार कुंवरपाल पिता सोमा व मुकेश कुमार कश्यप पिता चंद्रभान से मजदूर उपलब्ध कराने के लिए अनुबंध किए।
करीब दो दर्जन गुड़ उद्योगों से अनुबंध कर मजदूर उपलब्ध कराने एडवांस रुपए लिए और फरार हो गए। किसी गुड़ उद्योग संचालक से 2 लाख तो किसी से 5 लाख रुपए तक एडवांस राशि लिया, लेकिन तय समय पर ठेकेदार ने मजदूर ही नहीं भेजे। इस पर गुड़ उद्योग संचालक जब ठेकेदार से संपर्क करते तो कोई न कोई बहाना बताता। जब गुड़ उद्योग संचालकों का काम प्रभावित होने लगा तो वह ठेकेदार से मिलने पहुंचे तो मजदूर न आ रहे करके बहाना बताया। इसके बाद रुपए वापस करने की बात कही, लेकिन मोबाइल स्वीच ऑफ कर फरार हो गया। पीड़ित गुड़ उद्योग संचालक कबीरधाम एसपी कार्यालय पहुंचे। एसपी के पास उक्त ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग किए। वहीं, एसपी ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।