पानी टँकी पर सो रहा था मजदूर, नीचे गिरने से हुई मौत, सुबह होने पर ग्रामीणो की पड़ी नजर, पुलिस को दी गई सूचना

by Kakajee News

कोरबा। जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के सिंधिया गांव में एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान 50 वर्षीय महेश्वर शर्मा के रूप में हुई है, जो बिहार के सहारनपुर जिले के वासुदेव गांव का निवासी था। वह गांव में बन रही पानी टंकी के निर्माण कार्य में मजदूर के तौर पर कार्यरत था।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, महेश्वर बीती रात निर्माणाधीन पानी टंकी के ऊपर सो रहा था। सुबह उसका शव टंकी के नीचे पाया गया, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि वह संभवतः रात के समय टंकी से गिर गया होगा, जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस को पूछताछ में जो बातें सामने आई है उससे जानकारी मिल रही है कि पिछले कुछ दिनों से वह पानी टंकी के ऊपर सो रहा था बुधवार की रात खाना खाने के बाद टंकी पर ऊपर चढ़कर सो रहा था सुबह होने पर नीचे गिरा हुआ मिला जहां उसकी मौत हो चुकी थी सुबह होने पर जब ग्रामीण रास्ते से गुजर रहे थे इस दौरान उनकी नज़र पड़े और इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
मृतक और उसका एक बेटा निर्माणधीन पानी टंकी में काम करते है वही बने हुए स्टोर रूम में दोनों पिता पुत्र रहते थे। गर्मी अधिक होने के चलते और मच्छरों से राहत पाने के लिए वह पानी टंकी के ऊपर सोता था। वह इस घटना के बाद उसके बेटे का रो रो कर बुरा हाल है।
वही गांव में जलसंकट से राहत पाने के लिए पानी टंकी बनाया जा रहा है जहां पाइप सप्लाई कर गांव में पानी दिया जाएगा इसके लिए पिछले कुछ माह से काम चल रहा है और ठेकेदार बाहर से मजदूर बुलाकर काम कर रहा है और भी कर्मचारी है जो काम पर लगे हुए हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक के अन्य साथियों से पूछताछ की जा रही है ताकि घटना की पूरी स्थिति स्पष्ट हो सके। इसके साथ ही मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।
फिलहाल, पुलिस ने मामले को संदिग्ध मृत्यु के तौर पर दर्ज किया है और जांच जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों पर स्पष्टता आ सकेगी।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts