रायगढ़। पुसौर पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुसौर पुलिस ने न केवल आरोपी को दबोचा, बल्कि उसकी निशानदेही पर चोरी का सौदा भी उजागर कर दिया।
कैसे हुई ट्रैक्टर चोरी?
पुसौर थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 02 निवासी बंशीधर गुप्ता (32) ने 23 मार्च को शिकायत दर्ज कराई कि उसने बताया कि छह महीने पहले अपना पुराना मेसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर (241, नंबर CG-13 AY 9817) बेचने के लिए ग्राम छिर्रा निवासी विजय कुमार साहू से चर्चा किया था। विजय ने ट्रैक्टर खरीदने की दिलचस्पी दिखाई और मौका मुआयना कर चला गया। लेकिन 17 अक्टूबर 2024 को जब ट्रैक्टर घर के बाहर खड़ा था, तो रात में किसी ने उसे पार कर दिया। बंशीधर ने काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। संदेह के आधार पर उसने विजय कुमार साहू पर शक जताया।
आरोपी ने कबूला जुर्म, ट्रैक्टर बेचकर उड़ाए पैसे
शिकायत के आधार पर पुसौर पुलिस ने अपराध क्रमांक 65/2025 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। संदेह के घेरे में आए विजय कुमार साहू से जब कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उसने चोरी की बात कबूल कर ली। आरोपी ने बताया कि उसने बंशीधर के बाड़ी से ट्रैक्टर चोरी कर उत्तर प्रदेश के आगरा में बेच दिया पर ट्रैक्टर खरीदने वाले व्यक्ति का सही नाम-पता उसे याद नहीं था। पूछताछ में आरोपी ने यह भी बताया कि उसने बिक्री की रकम खर्च कर दी और केवल ₹8,500 ही बचा पाया।
पुलिस ने बरामद किए पैसे और मोबाइल
आरोपी के कब्जे से चोरी के पैसे ₹8,500 और एक ओप्पो मोबाइल जब्त कर लिया गया है। पुलिस उत्तर प्रदेश में ट्रैक्टर के खरीदार तक पहुंचने के प्रयास में लगी हुई है।
पुलिस टीम की अहम भूमिका
आरोपी की गिरफ्तारी और पूछताछ में थाना प्रभारी निरीक्षक रोहित बंजारे, सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर विश्वाल, आरक्षक धनुर्जय चंद बेहरा, खिरोद भोय और साइबर सेल के विक्रम सिंह व विकास प्रधान की अहम भूमिका रही है।