नक्सलियों ने माना 1 साल में मारी गई 60 नक्सली महिला, 8 मार्च को महिला दिवस के दिन नक्सली मनायेगे संघर्षरत दिवस

by Kakajee News

जगदलपुर. पुलिस के बढ़ते दबाव और नक्सलियों के गढ़ में लगातार घुस कर नक्सलियों को ढेर कर रही फोर्स के आक्रमण रवैये को देखते हुए दक्षिण सब जोनल ब्यूरो के क्रांतिकारी आदिवासी महिला संगठन ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि बीते साल भर में नक्सलियों ने अपने 60 महिला लड़ाकों को खोया है, जिसे देखते हुए 8 मार्च महिला दिवस को उन सभी मृत नक्सली महिलाओं की याद में संघर्षरत दिवस मनाने का आव्हान किया गया है,
बता दे कि दक्षिण सब जोनल ब्यूरो के क्रांतिकारी आदिवासी महिला संगठन ने जारी प्रेस नोट में नक्सलियों ने स्वीकार किया है कि एक साल में हुई मुठभेड़ों में 60 महिला नक्सली मारी गई है, जिसके चलते महिला दिवस को संघर्षरत दिवस के रुप में मनाने किया आह्वान भी किया गया है, देखा जाए तो 300 से अधिक नक्सलियों की एक साल में मौत हो चुकी है,

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts