धोखाधड़ी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता आईडीया कंपनी का मैनेजर गिरफ्तार

by Kakajee News

कांकेर.सीम रिप्लेसमेन्ट के बहाने दो बार केवायसी कर ग्रामीणों के व्यक्तिगत दस्तावेज के आधार पर अतिरिक्त सीम बेच कर धोखाधडी करने वाले आरोपी को कांकेर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
आईडिया कंपनी का आरोपी मैनेजर उत्कर्ष मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है. फर्जी तरीके से धोखाधड़ी कर 188 ग्रामीणों के नाम डबल केवायसी करने के आरोप में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
कांकेर टीआई मनीष नागर ने बताया कि फर्जी तरीके से मोबाईल नंबर जारी कर धोखाधड़ी करने वाले प्वाइंट आॅफ. सेल (POS) के जांच हेतु सायबर सेल को निर्देशित किया गया था कि जांच के दौरान आरोपी उत्कर्ष मिश्रा निवासी फलेंद्र स्टोर्स मांझापारा कांकेर के द्वारा आसपास के ग्रामीणों के 188 सिम आईडिया कंपनी से फर्जी तरीके से जारी किया गया है थाना कांकेर एवं सायबर सेल से टीम गठित कर आरोपी उत्कर्ष को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts