रायगढ़। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने तापतौल में गड़बड़ी को लेकर पेट्रोल पंप संचालक से 18 हजार रिश्वत की मांग करने वाली तापतौल विभाग की सहायक जन सूचना अधिकारी कु. ओलिभा किस्पोट्टा को रंगे हाथ पकड़ा है।
मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ के एक पेट्रोल पंप में नापतौल में गड़बडी के मामले को लेकर विभाग की सहायक जन सूचना अधिकारी कु. ओलिभा किस्पोट्टा ने संचालक से 18 हजार रूपये रिश्वत की मांग की गई थी और संचालक ने पहले किश्त के रूप में दस हजार रूपये देते हुए पूरे मामले की शिकायत एसीबी में कर दी थी। जिसके बाद आज सुनियोजित तरीके से बचे हुए 8 हजार रूपये लेकर कु. ओलिभा किस्पोट्टा के पास पहुंचा। जहां एसीबी की टीम ने ओलिभा किस्पोट्टा को रंगे हाथ पकड़ा है। इस मामले में अभी तक अधिकारिक तौर पर किसी भी अधिकारी का बयान नही आया है। एसीबी की टीम कु. ओलिभा किस्पोट्टा से पूछताछ कर रही है।