ग्रामीणों के मकानों मे तोड़फोड़, हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया, ग्रामीण दहशत मे

by Kakajee News

गौरेला पेंड्रा मरवाही. दो माह के बाद एक बार फिर दो हाथियों का दल मध्यप्रदेश की सीमा से छत्तीसगढ़ के मरवाही वन मण्डल मे दाखिल हो गया है..जहाँ पर दोनों हाथियों ने मरवाही के सीमावर्ती गावों मे जमाकर उत्पात मचाया है.. हाथियों के आमद से ग्रामीण काफ़ी दहशत मे है.. और वे आग जलाकर खुद और खुद के परिवार की सुरक्षा कर रहे है तो वन अमला लगातार हाथियों के मूमेंट पर नजर बनाए हुए है….
मरवाही वन मण्डल मे एक बार फिर दो माह के बाद दो हाथियों के दल ने आमद दी है ये दोनों हाथी बीते दो माह पहले मरवाही वन मंडल से मध्यप्रदेश के अनुपपुर जिले मे दाखिल होने के बाद देर रात फिर मरवाही वन मंडल मे आमद दी है.. मामले की जानकारी मिलते ही हाथी दल की टीम के साथ मरवाही वन विभाग की टीम मौके पर मुस्तैद है और लगातार हाथियों की निगरानी कर रहा है… देररात दोनों हाथियों ने मरवाही क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों मे स्थित देवगवा, डोंगराटोला, इलाके मे स्थित ग्रामीणों के मकानों मे तोड़फोड़ किया है,, ग्रामीण हाथियों की मौजूदगी से काफ़ी डरे सहमे है…वही वन अधिकारियो के अनुसार जिन मकानों मे तोड़फोड़ हुआ उसका प्रकारण बनाकर जल्द से जल्द मुआवजा की प्रक्रिया कर जल्द मुआवजा दिलाया जाएगा साथी वन अमला मौके पर तैनात है और ग्रामीणों को जंगल की ओर और हाथियों के नजदीक जाने से लगातार रोक रहा है और हाथियों के हर मूवमेंट पर नजर बनाए हुए हैं…

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts