ईंट से भरे वाहन ने स्कूटी सवार पति-पत्नी को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में महिला की हुई मौत

by Kakajee News

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में ईट लोड भारी वाहन के चालक में तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए स्कूटी सवार पति-पत्नी को जोरदार ठोकर मार दी। इस घटना में महिला की मौत हो गई, महिला के पति की रिपोर्ट के बाद पुलिस आरोपी वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है, उक्त घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बनई निवासी कार्तिकेश्वर अगरिया ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करते हुए बताया कि कल दोपहर वह अपनी पत्नी निद्रावती अगरिया के साथ अपनी स्कुटी वाहन क्रमांक CG 13 AH 2713 से सेन्ट्रल बैक घरघोडा पैसा निकालने आया था। इस बीच पत्नी के खाते में पैसा नही होने से वह अपने पास रखे पैसो से घर का राशन लेकर गाँव लौट रहा था।
शाम करीब पांच के आसपास जब वह रेंगालबहरी एवं ग्राम बरकसपाली के मध्य गायत्री मंदिर के आगे मेन रोड में पहुंचा ही था कि पीछे की तरफ से आ रहे ईटा लोड अल्ट्रा वाहन क्रमांक CG 13 AJ 8266 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए स्कूटी को जोरदार ठोकर मार दी। जिससे निद्रावती अगरिया के कमर के नीचे, दोनो पैरो में चोंट लगकर बुरी तरह कुचला गया।
पीड़ित ने बताया की इस घटना की जानकारी पहले उसने परिजनों को देते हुए पुलिस की मदद से घायल महिला को उपचार के लिए घरघोड़ा अस्पताल ले जाया गया जहां मौके पर मौजूद डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया।
बहरहाल सड़क हादसे में महिला की मौत होने के बाद मृतका के पति ने मामले की रिपोर्ट घरघोड़ा थाने में दर्ज कराई है इस मामले में पुलिस ने धारा 106 (1), 125(a), 281 के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts