एनटीपीसी न्यूक्लीयर के क्षेत्र में बढ़ेगा आगे, 2032 तक उत्पादन क्षमता 1 लाख मेगावाट तक बढ़ने की संभावना, एनटीपीसी लारा दे रहा अब तक की सबसे सस्ती बिजली- अनिल कुमार कार्यपालिक निर्देशक एनटीपीसी लारा

by Kakajee News

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की पुसौर ब्लाक में संचालित एनटीपीसी लारा जल्द ही पावर सप्लाई मामले में देश का नंबर वन पावर प्लांट होनें के साथ-साथ सस्ती बिजली पैदा करने वाला प्लांट बनने जा रहा है। इतना ही नही मार्च के बाद प्रति यूनिट 50 पैसे कम की खपत आने की संभावना है।
एनटीपीसी लारा के कार्यपालिक निर्देशक अनिल कुमार ने आज पत्रकारों से चर्चा के दौरान यह बात कही। उन्होंने यह भी बताया कि 2030-32 तक एनटीपीसी का उत्पादन एक लाख मेगावाट होनें की पूरी संभावना है और इतना ही नही न्यूक्लीयर उत्पादन में भी जा रहे हैं और इसका प्रारंभिक स्टेप राजस्थान स्थित पावर प्लांट में शुरू हो चुका है। बातचीत के दौरान उन्होंने काकाजी को बताया कि यह हमारा स्वर्णिम वर्ष है, हम लोग 50वें साल में प्रवेश कर गए हैं। आप सभी के सहयोग से एनटीपीसी लारा पूरे देश में हम नंबर वन पोजिशन में हैं। अभी जो हमारो फ्यूल कोष्ट है, अभी करीब एक रूपया बीस पैसा फ्यूल कोष्ट आता है। मार्च तक हमारी अपनी वैगन आ जाएगी। जिसके बाद 15 से 20 पैसा और कम हो जाएगी और हमार फ्यूल कोष्ट एक रूपये में आ जाएगा। यहां से बिजली स्टेट या नेशनल में जाती है वो 15 पैसे और कम हो जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि हमारा जो कार्बन डाइआक्साईड है, उसे कैपचर करके उसे एथेनाॅल में कन्वर्ट करना है।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts