तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर 25 फीट नीचे खाई में गिरी, दो एसईसीएल कर्मियों की हुई घटना स्थल पर दर्दनाक मौत दो की हालत गंभीर,

by Kakajee News

कोरबा। बागों थाना क्षेत्र अंतर्गत मोरगा चौकी के मदनपुर घाटी के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जहां इस हादसे में दो लोगों की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं घटना के बाद राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई और इसकी सूचना संबंधित मोरगा चौकी पुलिस को दी गई।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

बताया जा रहा है कि कार पर चार लोग सवार थे जो कुसमुंडा से सूरजपुर श्री नगर कोटपटना जा रहे थे।कार पर 35 वर्षीय गणेश प्रजापति, 35 वर्षीय रुद्रेश्वर गोड़, 40 वर्षीय बिहारी प्रजापति, और श्यामलाल प्रजापति सवार थे जो तड़के सुबह जा रहे थे। इस दौरान मदनपुर घाटी के पास कार अनियंत्रित होकर 25 फीट नीचे खाई में जा गिरी इस हादसे के बाद मौके में हड़कंप मच गया। इस हादसे में 35 वर्षीय गणेश प्रजापति और रुद्रेश्वर गोड की घटन स्थल पर ही वाहन में दबने से मौत हो गई। बिहार प्रजापति और श्यामलाल गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें राजगीरों की मदद से बाहर निकल गया और तत्काल 108 की मदद से अस्पताल के लिए रवाना किया गया जहां दोनों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।

मृतक गणेश प्रजापति कुसमुंडा एसईसीएल में सीपीएल विभाग में काम करता था वही दूसरा मृतक रुद्रेश्वर एसईसीएल के केबल विभाग में पदस्थ था।

घटना स्थल पर मोरगा चौकी पुलिस पहुंची जहां घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए वाहन में फंसे शव को बाहर निकलने का प्रयास किया वहीं मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी गई।

पुलिस की माने तो घटना कब कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है यह अभी जांच का विषय है। फिलहाल अभी शव को बाहर निकाल कर पंचनामा कार्रवाई कर आगे की कार्यवाही की जारी है।

Related Posts