डीजल चोरी करवाने का आरोप लगाकर तीन लोगों ने एमएसपी प्लांट के सीनियर सुपरवाईजर को जमकर पीटा, पीड़ित ने लिखाई रिपोर्ट….पढ़िये पूरी खबर

by Kakajee News

रायगढ़। रायगढ़ जिले में तीन लोगों ने मिलकर डीजल चोरी करवाने का आरोप लगाते हुए एमएसपी प्लांट में आटो मोबाईल सेक्शन में सीनियर सुपरवाईजर की जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम विजयपुर निवासी संजय कुमार चैहान ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह जामगांव स्थित एमएसपी प्लांट में आटो मोबाईल सेक्शन में सीनियर सुपरवाईजर है। 12 दिसंबर को सह प्लांट में माल अनलोड करने आये एक ट्रेलर चालक जिसे वह नहीं जानता था उसने उससे पूछा कि गाडी में डीजल खत्म हो गया डीजल कहां मिलेगा। तब पीड़ित ने उससे कहा कि बाहर किसी भी गैराज में पूछोगे तो मिल जाएगा। जिसके बाद ट्रेलर चालक प्लांट के गेट के बाहर बीआर गुप्ता नाम का गैराज के सुपरवाईजर मुद्दशिर से 20 लीटर तेल लिया था।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

तीन लोगों ने मिलकर जमकर पीटा
पीड़ित ने बताया कि अगले दिन 13 दिसंबर को बीआर गुप्ता के संचालक जितेन्द्र गुप्ता उसके मैनेजर अशोक राव ने उसे फोन करके शाम करीब 06 बजे बुलाया और उसके पहुंचने पर वहां उपस्थित अशोक राव, जितेन्द्र गुप्ता, आबित गुप्ता डीजल चोरी करवाते हो कहकर गाली गलौच करते हुए तीनों ने मिलकर हाथ मुक्का व डंडा से मारपीट करना शुरू कर दिया। जिससे पीड़ित के मेरे दाहिना हाथ, चेहरे, पीठ, सीने में चोंट पहुंचा है।

तीनों के खिलाफ अपराध दर्ज
पीड़ित ने यह भी बताया कि मारपीट में घायल होनें के बाद रायगढ़ मेडिकल कालेज में उपचार कराने के बाद थाने पहुंचकर उक्त मामले की शिकायत की है। जिस पर चक्रधर नगर पुलिस ने तीनों के खिलाफ धारा 115, (2), 296, 3(5), 351(2) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।

Related Posts