गर्लफ्रेंड ने बात करने से मना तो बॉयफ्रेंड ने खाया जहर; तीन महीने से चल रहा था प्रेम प्रसंग

by Kakajee News

किसी ने सच ही कहा है कि ‘प्यार अंधा होता है’। इस बात का जीता जागता उदाहरण बेतिया में देखने को मिला है। एक युवक महज तीन महीनों से एक लड़की से प्यार करता था। दोनों के प्यार में दरार आ गई। प्रेमिका ने प्रेमी से बात करने से इनकार कर दिया तो प्रेमी ने इस दर्द को बर्दाश्त नहीं कर सका और जहर खा लिया। उसकी हालत गंभीर है। अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
घटना जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जयमंगलापुर गांव की है। घायल की पहचान जयमंगलापुर गांव निवासी अमरुद मियां के 18 वर्षीय पुत्र राजा मियां के रूप में की गई है। घटना के सूचना मिलते ही परिजनों मे चित्कार मच गया।हालांकि परिजनों ने युवक को आननफानन में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नरकटियागंज में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. विकास कुमार शर्मा ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक की स्थिति गंभीर देखते हुए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया है। जहां युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, सोमवार के देर शाम राजा जहर पीकर खेत में लेट गया। जब परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो वे आननफानन युवक को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे। यहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। घायल युवक के पिता अमरुद मियां ने बताया कि उसका बेटा राजा गांव के ही एक लड़की से तीन महीने से प्यार करता था। इधर, कुछ दिनों से उसने बात करने से माना कर दिया। इससे नाराज होकर राजा ने जहर पी लिया है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर सुजीत कुमार दास अस्पताल पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल की है। थानेदार अवनीश कुमार ने बताया कि युवक के जहर पीने की सूचना मिली है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामलें मे गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts