BIG BREAKING NEWS कलयुग का रावण भी पकड़ाया, शाम को जुलूस निकालने की तैयारी, वीडियो वायरल होनें के बाद हुई कार्रवाई

by Kakajee News

रायगढ़। इस वक्त की बड़ी खबर जूटमिल क्षेत्र से निकलकर सामने आ रही है। जहां जूटमिल क्षेत्र का कुख्यात अपराधी बंटी साहु उर्फ रावण का पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आज शाम को उसका भी जुलूस निकालने की बात कही जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले सोशल मीडिया में जूटमिल क्षेत्र का एक कुख्यात बदमाश बंटी साहू उर्फ रावण का कुछ लोगों को अपने आॅफिस में बंधक बनाकर नग्न करके बेल्ट से मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ है था। साथ ही एक पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की थी। जिसके बाद रायगढ़ पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अलग-अलग क्षेत्रों में दबिश देते हुए रावण के 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया था और जूटमिल थाने से उनका जूलुस भी निकाला गया था और आज सुबह कुख्यात अपराध बंटी साहू उर्फ रावण को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। एक अन्य जानकारी के मुताबिक आज शाम उसका भी जुलूस निकालने की तैयारी की जा रही है।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts