लिपिक संघ रायपुर ने डीकेएस अस्पताल परिसर में किया भोजन वितरण

by Kakajee News

रायपुर। लिपिक संघ ने कुछ फर्ज हमारा है के बैनर तले डीकेएस अस्पताल में बाहर से आए मरीजों के परिजनो को भोजन वितरण कल 27 नवंबर को किया गया। जो जिलाध्यक्ष श्री जवाहर यादव के मुख्य अतिथ्य में “कुछ फर्ज हमारा भी” के साथ पूरा हुआ। इस अवसर लिपिक साथी जवाहर यादव, विभोर चतुर्वेदी, अमितेश तिवारी , किशोर पटेल, राजकुमार साहू सहित जिला लिपिक संघ के अनेक पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts