टीपाखोल डैम बचाने के लिए आंदोलन होगा खनिज और सिंचाई विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ
काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️
रायगढ़। जल संग्रहण को लेकर चिंतित रहते हैं रायगढ़ जिले के निवासी,उस पर यदि शासकीय अमला जिले में कोताही बरते तो निश्चित ही जनता के हितों से दूर होना प्रतीत होता है यह सीधे तौर पर टीपाखोल जलाशय को बचाने में खनिज और सिंचाई विभाग आपसी मिली भगत से कार्रवाई करने से बचना चाहते हैं।
रायगढ़ बचाओ लड़ेंगे रायगढ़ के विनय शुक्ला विनय शुक्ला,संतोष यादव(गुड्डा),सिद्धार्थ चौहान, राज तिवारी,चित्रसेन निषाद,राहुल यादव,अभिषेक सोनी, अभिषेक पटेल,शिवम कछवाहा,स्वर्णीक थवाईत, मुजीब अहमद,अक्षत खेडूलकर,सूरज यादव,खिरेंद्र निषाद,विशाल निषाद ,हरिनारायण मिश्र,रिसभ मिश्र,चंद्रप्रकाश महिलाने,डी.डी. शुभकर,सुयश ठेठवार और अनिल चीकू आदि ने विगत दिनों 21नवंबर 24 को कार्यालय कलेक्टर,रायगढ़ के अंतर्गत कलेक्टर कार्तिकेय गोयल को ज्ञापन प्रेषित किया जिसमें टिपखोल जलाशय के “”बंड”” क्षेत्र तक क्वार्टजाइट का अवैध उत्खनन होने की पूर्व शिकायत के तहत कार्रवाई की मांग की थी पर समय अनुसार कार्यवाही नहीं होने पर ज्ञापन पर क्या कार्रवाई की गई पर उपसंचालक एवं जन सूचना अधिकारी खनिज,जिला रायगढ़ के समक्ष सूचना के अधिकार के तहत आवेदन प्रस्तुत किया में माह व्यतीत होने पर उक्त कार्यालय के राजेश मालवे,उपसंचालक खनिज ने जानकारी नहीं दी के कारण अपीलीय अधिकारी संतन जांगड़े,अति कलेक्टर रायगढ़ के समक्ष अपील करने पर उक्त खनिज उपसंचालक के द्वारा दिनांक 17 अक्टूबर 2024 के पत्र क्रमांक 377/ख.लि.- 02/सु.का.अधि 2024 रायगढ़ के तहत बताया कि उनके अधीनस्थ कार्यरत खनिज निरीक्षक,रायगढ़ को कार्यालयीन पत्र क्रमांक 2278/ख.लि.-2/2024 रायगढ़ दिनांक 5 सितम्बर 24 को लेख किया गया है पर समयवयतीत कर खनिज उपसंचालक राजेश मालवे की गतिविधियां इस खनिज माफिया के प्रति सहयोगी रूप सी दर्शाती है, जबकि टीपाखोल जलाशय जो की भविष्य के रायगढ़ का जलस्तर बनाए रखने वाला प्रमुख सूत्र है को बचाए जाने के लिए खनिज विभाग चिंतित नहीं है और उक्त पत्र के अनुसार स्पष्ट होता है कि 2माह व्यतीत होने के पश्चात भी इनके अधीनस्थ कार्यरत उक्त निरीक्षक को उक्त स्थल के जांच करने के लिए समय ही नहीं मिला।
रायगढ़ बचाओ-लड़ेंगे रायगढ़ के विनय शुक्ला,संतोष यादव(गुड्डा),सिद्धार्थ चौहान, राज तिवारी,चित्रसेन निषाद ,राहुल यादव,अभिषेक सोनी, अभिषेक पटेल,शिवम कछवाहा,स्वर्णीक थवाईत, मुजीब अहमद,अक्षत खेडूलकर,सूरज यादव,खिरेंद्र निषाद,विशाल निषाद ,हरिनारायण मिश्र,रिसभ मिश्र,चंद्रप्रकाश महिलाने,डी.डी. शुभकर,सुयश ठेठवार और अनिल अग्रवाल चीकू
आदि ने रायगढ़ के कलेक्टर कार्तिकेय गोयल को प्रेषित पत्र में पुनः आग्रह किया कि रायगढ़ के प्रसिद्ध टीपाखोल जलाशय का बचाव अति शीघ्र करने के निर्देश खनिज और सिंचाई विभाग को दें साथ में उक्त खनिज माफिया जिसने मनमाने ढंग से इस टिपाखोल जलाशय के बेतरतीब ढंग से “”बंड”” एरिया को नुकसान पहुंचाया है पर कड़ी कार्रवाई करके इस जलाशय को सुरक्षित करवाया क्योंकि भविष्य में भी रायगढ़ शहर के जलस्तर को बनाए रखने के लिए यह अमृत साबित होगा,इस पत्र की प्रतिलिपि रायपुर स्थित ई.ओ.डब्ल्यू के निर्देशक को भी प्रेषित की गई है।
रायगढ़ बचाओ-लड़ेंगे रायगढ़ के सदस्यों ने आगाह किया कि जल्दी खनिज विभाग और सिंचाई विभाग के अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन होगा की समस्त जिम्मेदारी इन दोनों विभाग के भ्रष्टाचारियों की होगी।