रायगढ़।छत्तीसगढ़ के वित्त और पर्यावरण मंत्री ओ पी चौधरी ने एक फिर पूर्व मुख्यमंत्री भुपेश बघेल सहित कांग्रेस के नेताओं को आड़े हाथों लिया है। आज रायगढ़ में उन्होने साय सरकार के कार्यों को गिनाते हुए कहा कि हम कर्जा काम के लिए ले रहे हैं वो भी एफ आर बी एफ के तहत ले रहे हैं और कांग्रेस के समय सरकार अपनी जेब भरने के लिए लेते थे।
वित्त एवम पर्यावरण मंत्री ओ पी चौधरी ने कहा कि विपक्ष पूरे पांच साल छत्तीसगढ़ को लूटने में लगा था पूरे पांच साल माफियाराज चलाया आज छत्तीसगढ़ में हर जगह सुसाशन प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव के द्वारा स्थापित हो रहा है। जब महिलाओं में प्रतिमाह महतारी वंदन योजना के तहत हर माह एक हजार रूपये मिल रहा है, 21 सौ रूपये में धान खरीदा जा रहा है, 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी हो रहा है, 9 लाख 15 हजार हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना 11 माह के भीतर ही पहला किश्त जारी हो गया। दो साल का बोनस 3 हजार 716 करोड जारी हो गया। इस तरह के इंफ्रास्ट्रक्चर, रेलवे लाइन, मेडिकल कालेज सब के लिये काम चालू हो गए तो विपक्ष कुलबुलाना लाजिब है।
काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️
प्रदेश में लगातार हो रहे विकास संबंधी काम को लेकर विपक्ष के द्वारा कर्जा लेकर काम करने के संबंध में ओपी ने कहा कि हम जो कर्जा ले रहे हैं वह एफआरबीएफ के हिसाब से ले रहे हैं। वो लोग लोन लेकर जेब में भरने का काम करते थे और हम लोग जितना लोन ले रहे हैं उससे अधिक जनता के हित में काम कर रहे हैं। दान की जमीन के संबंध में चौधरी ने कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति में ज्वाइंट फैमिली का प्रचलन है। उसमें कई बहने होती है जो अपने भाई, माता, पिता के लिये जमीनों का हक त्याग करते हैं या फिर संयुक्त परिवार होता है जमीनों का बंटवारा होता है। इन सब मामलों में पहले रजिस्टी शुल्क कुल वेल्यू का 8 प्रतिशत लगता था। जिस कारण लोग इसे कागज में नही लाते थे और बाद में कई सालों बाद यह राजस्व विवाद का रूप ले लेता था। इसलिये हम लोगों ने निर्णय लेकर इसकी फीस का कम किया है। छत्तीसगढ़ पहला राज्य बना है जहां 500 रूपये में रजिस्टी होगा।
बहरहाल छत्तीसगढ़ में योजनाओं को लागू करने के साथ साथ उनके लिए पैसे की कमी ना हो उसके लिए वित्त मंत्री ओ पी चौधरी लगातार अधिकारियों की बैठक लेकर उनको समय सीमा में पूरा करने के लिए उनकी समीक्षा कर रहे है।
नरेश शर्मा रायगढ़