दुर्ग । पुलिस एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात बदमाश अमित जोस को मदद करने वाले ममेरा भाई डी संतोष राव को दुर्ग पुलिस ने बिलासपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी उस दौरान अमित का पनाहगार और मददगार बना जब वह भिलाई में राह चलते दो युवकों पर गोली चलाकर घायल कर दिया था। पुलिस ने उसके निशनदेही पर उस स्कूटर को बरामद किया जिस पर बैठाकर उसे पेड्रा स्टेशन तक छोड़ा था। पुलिस ने स्कूटर को जब्त कर आरोपी डी संतोष राव के खिलाफ कार्रवाई की।
भिलाई एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि अमित जोस के एनकाउंटर की जानकारी उसके ममेरे भाई डी संतोष राव को हुई तब वह मुंबई से अपने घर लौटा। पुलिस की टीम उसकी पतासाजी में जुटी हुई थी। पुलिस को जानकारी लगी कि डी संतोष बिलासपुर में छिपा हुआ है जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर आरोपी डी संतोष राव को गिरफ्तार किया। पुलिस के पूछताछ में डी संतोष ने बताया कि 25 व 26 जून की रात अमित जोस भिलाई के ग्लोब चौक में राहगिरों पर फायरिंग की और वहां से भाग कर उसके घर पहुंचा। उसे पूरी घटना की जानकारी दी और धमकी भी दी कि घटना के बारे में कुछ भी जानकारी किसी को दिया तो जान से मार देगा। आरोपी डी संतोष ने स्वीकार किया है कि अमित को पनाह दिया था। उसे भगाने में मदद की। वह अपनी स्कूटर से अमित जोस को पेंड्रा लेकर गया था। जहां स्टेशन की पार्किंग में गाड़ी खड़ी की। और ट्रेन पर बैठाकर खुद अमित जोस के डर की वजह से मुंबई भाग गया। और मुंबई में मजदूरी कर रहने लगा ताकि दोबारा उससे मुलाकत न हो जाए।