रायगढ़ । जिला मुख्यालय में धर्मातरण का एक और मामला सामने आया है। शहर के वार्ड नं. 33 में स्थित गांधीनगर मोहल्ले के एक मकान में चर्च बनाकर पिछले कुछ दिनों से प्रार्थना सभा के जरिये धर्मांतरण कराये जाने की सूचना पर विश्व हिंदु परिषद और बजरंग दल ने सदस्य आज सुबह मौके पर पहुंचकर जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा किया। यह हंगामा इतना बढ़ गया कि जिले की पूरी पुलिस फोर्स वहां पहुंच गई चूंकि जिस जगह प्रार्थना सभा व धर्मातरण चल रहा था उस कथित चर्च के भीतर सौ से अधिक लोग मौजूद थे जिनमें महिलाओं और बच्चों की संख्या ज्यादा थी और बाहर हिंदु संगठनों के साथ-साथ मोहल्लेवासियों की भीड के गुस्से को देखते हुए पुलिस ने मकान को घेर लिया था बावजूद इसके जब उन्हें हिरासत में लेकर थाने ले जाया जा रहा था तब उनसे से कुछ लोगों की लात घुसो से पिटाई भी हो गई।
जूटमिल क्षेत्र के कांशीराम चैक के पास स्थित फादरी साउल नागा के मकान में प्रार्थना सभा के नाम पर धर्म परिवर्तन कराये जाने की सूचना पर विश्व हिंदु परिषद के अलावा बजरंग दल के सदस्यों के अलावा मोहल्लेवासी भी भारी संख्या में मौके पर पहुंचे और जय श्री राम के नारा लगाना शुरू कर दिया। इस मामले की जानकारी मिलते ही शहर के तीनों थानों के थाना प्रभारियों के अलावा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर दल बल के साथ पहुंचे। जिसके बाद फादरी को पूछताछ के लिये उन्हें थाने लेकर चली गई। लेकिन हंगामा जारी था और बड़ी संख्या में इकट्ठे हिंदु संगठन के लोग नारेबाजी करते हुए धर्मातरण करने वाले लोगों के खिलाफ कडी से कडी कार्रवाई की मांग करते हुए चर्च को अवैध निर्माण बताते हुए तोड़ने की भी मांग करने लगे। इस संबंध में हिंदु संगठन के नेता ने आरोप लगाया कि रायगढ़ जिले में धर्मातरण दीमक की तरह फैल रहा है और यहां भी यह स्थिति देखने को मिल रही है जहां अवैध चर्च में महिलाओं व बच्चों को बुलाकर प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है।
जूटमिल इलाके के गांधी नगर स्थित वार्ड नं. 33 में भारी हंगामे की सूचना पर रायगढ़ एसडीएम भी पहुंचे और उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के अलावा रायगढ़ शहर के तीनों थानों के प्रभारियों को दिशा निर्देश जारी करते हुए मकान के भीतर प्रार्थना सभा कर रहे कथित फादरी एवं अन्य लोगों को हिरासत में लेने के आदेश दिये और जब उन्हें पुलिस बाहर निकालकर ला रही थी तब नारेबाजी करते हुए कई लोगों ने उन पर हमला करने का प्रयास किया और इसी बीच कुछ लोगों ने लात घुसे भी चला दिये। दो दर्जन से भी अधिक लोगों को हिरासत में लेने के बाद पुलिस सभी को जूटमिल थाने ले गई और इस संबंध में रायगढ़ एसडीएम का कहना था कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और शिकायत मिलने पर समस्त बिंदुओं पर गौर करते हुए कुछ लोगों को पूछताछ के लिये लाया गया है उन्होंने इस बात को माना कि जिस जगह प्रार्थना सभा व धर्मातरण चल रहा था वह मकान वैध है या अवैध उसके कागजात मांग गए हैं।
रायगढ़ शहर में बीते एक माह के भीतर प्रार्थना सभा व धर्मातरण का पांचवा मामला है और लगातार एक के बाद एक सामने आ रहे धर्मातरण के मामले बताते हैं कि रायगढ़ जिला मुख्यालय में किस तरह एक समुदाय विशेष द्वारा बडे पैमाने पर हिंदु धर्म के लोगों का धर्म परिवर्तन कराने का खेल शुरू किया गया है। जिसे समय रहते नही रोका गया तो स्थिति बिगड़ सकती है।