सारंगढ़। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सरिया ब्लाक में आज सुबह करीब 11 बजे नवरात्रि के समय निकाली गई कलश यात्रा में उस वक्त भगदड मच गई जब मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। इस भगदड में महिलाओं व बच्चों के साथ-साथ कुछ पुरूषों ने मधुमक्ख्यिों से बचने के लिये पास के तालाब में छलांग लगा दी। बावजूद इसके एक दर्जन से भी अधिक महिलाएं व कुछ बच्चे तथा पुरूष को बुरी तरह मधुमक्खियों ने काट लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिलाओं की कलश यात्रा सरिया के नवोदय दुर्गा उत्सव समिति की पहल पर निकाली गई थी जिसमें सैकड़ो महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था और अचानक शहर के पास गुजरती हुई इस कलश यात्रा पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया और देखते ही देखते भारी भगदड मच गई।
मधुमक्खियों के काटने से घायल एक दर्जन से भी अधिक महिलाओं व पुरूषों तथा बच्चों को सरिया के अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उनका इलाज जारी है।