रायगढ़: भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने दूरसंचार सेवाओं में ग्राहकों को निरंतर सस्ती और विश्वसनीय सेवाएँ प्रदान की हैं | इसी क्रम में सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार सेवा प्रदाता अपने माननीय ग्राहकों को 24 वें स्थापना दिवस की वर्षगांठ पर विशेष ऑफर दे रही है | इस मौके पर प्रीपेड मोबाइल ग्राहकों को 1 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2024 तक 500 रुपये से अधिक का रिचार्ज कराने पर 24 जीबी अतिरिक्त डेटा एवं 24 दिनों की वैधता मुफ़्त मिल रही है |
बीएसएनएल, छत्तीसगढ़ में 50 हज़ार से अधिक उपयोगकर्ताओं को एफटीटीएच सेवाएं प्रदान कर रहा है, जिससे ग्राहक हाई स्पीड इंटरनेट का लाभ उठा रहे हैं | इसके अलावा Sarvatra_BSNLWiFi के तहत ग्राहकों को वाई-फाई रोमिंग सेवा भी प्रदान की जा रही है, जिससे वे कही भी हों , इंटरनेट से जुड़े रह सकते हैं |
फ़िलहाल यह सेवा रायपुर व्यावसायिक क्षेत्र में उपलब्ध है, और जल्द ही पुरे छत्तीसगढ़ में शुरू की जाएगी | एफटीटीएच सेवा का लाभ उठाने के लिए उपयोगकर्ता https://bookmyfiber.bsnl.co.in/ लिंक पर पंजीकरण कर सकते हैं | अधिक जानकारी के लिए ग्राहक मोबाइल सेवा के लिए 18001801503 और एफटीटीएच सेवा के लिए 1800 4444 पर संपर्क कर सकते हैं |