हमीरपुर खेल मैदान मे भ्रष्टाचार कलेक्टर को ज्ञापन

by Kakajee News

तमनार। ग्राम पंचायत हमीरपुर के रोजगार सहायक कुमारी टीकेश्वरी खंडाईत द्वारा वर्ष 21,22. 23 मे खेल मैदान की समतलीकरण रोजगार गारंटी योजना केतहत कार्य जारी किया था जो आज तक पूर्ण नहीं है । कार्य की स्वीकृति राशी 4. 80 लाख़ रूपया है। जिसमे एक लाख अस्सी हज़ार खर्च हुआ है । युवाओं को रोजगार सहायक बोली मिट्टी नहीं होने के कारण काम बंद है। राशी वापस जनपद पंचायत तमनार चला गया पूर्णता प्रमाण पत्र जारी हो गया है ।
दिनांक 23/09/24 को सामाजिक सोसल आडिट टीम के द्वारा मीटिंग मे पता चला कि उक्त कार्य पर व्यय 4.18 लाख चार लाख अठारह हज़ार रूपया खर्च बताया गया । उपरोक्त कथन से ग्राम वासी युवा सहमत नहीं है। खेल मैदान को सुधार हेतु युवा समिति 25000 रूपया खर्च कर खेलने लायक बनाया है।कार्य कर्ता द्वारा कार्य मे लापरवाही एवम ग्राम के जनता को गुमराह कर भ्रष्टाचार किया गया है। युवाओं के भावनाओ से खिलवाड़ किया है ।
उपरोक्त कार्य की जांच ग्राम वासी युवा ग्राम सभा के समक्ष कराने की निवेदन करते हैं। श्री मान जिलाध्यक्ष को सही जांच कर कार्य कर्ता के उपर कार्यवाही एवम युवाओं को न्याय प्रदान हेतु ज्ञापन सौंपा है।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts