जगदलपुर. दंतेवाड़ा जिले के ग्राम पोदुम से 1 सितंबर को चोरी हुआ बच्चा धमतरी के नगरी मार्ग में एक सुनसान जगह पर छोड़कर आरोपी फरार हो गया, बच्चे के रोने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने जब बच्चे को उठाया तो उसके हाथ में एक टैंग लगा था, जिसमें दंतेवाड़ा लिखा हुआ था, ग्रामीणों ने मामले की जानकारी केरेगांव थाना प्रभारी को दिया, जहाँ बच्चे के सम्बंध में जब फ़ोटो भेजा गया तो बच्चे की पहचान हुई, जिसके बाद बच्चे के परिजन पुलिस के साथ धमतरी जाकर वहां से बच्चे को बरामद करके ले आये है,
मामले की जानकारी देते हुए दंतेवाड़ा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री बर्मन ने बताया कि
दंतेवाडा से किडनैप हुआ बच्चा पुलिस ने धमतरी से सकुशल बरामद किया है, आरोपियों ने बच्चे को लावारिश हालत में सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गए,
बताया जा रहा है कि आरोपियो के द्वारा 20 दिन पहले बच्चे का उसके घर के आंगन से अपहरण किया गया था, मासूम बच्चा अपने पिता के साथ था तभी 2 युवक बाइक पर आकर शराब की मांग की, युवक के द्वारा शराब नही होने पर बाइक सवार ने पिता को 100 रुपये देते हुए दूसरे घर से लाने की बात कही, पिता जैसे ही गया, बाइक सवार युवक बच्चे को लेकर फरार हो गए थे, यह बच्चा दंतेवाड़ा का है, इसकी पहचान मासूम के हाथ में चिपके हुए टैग से हुई है। केरेगांव थाना के पास सड़क किनारे नन्हा मासूम बच्चा रोते हुए हालत में मिला था, राहगीरों ने बच्चे को लावारिश हालत में देखा तो केरेगांव पुलिस को सुपुर्द किया, हाथ में बच्ची सफेद पट्टी में दंतेवाड़ा लिखा है, जिसके आधार पर धमतरी पुलिस ने दंतेवाड़ा थाने से संपर्क किया। इसके बाद एएसपी आर के बर्मन ने कहा कि चोरी हुआ बच्चा यही है। दंतेवाड़ा पुलिस ने माता-पिता को सूचना दी, परिजन पुलिस के साथ धमतरी जाकर पुलिस से बच्चे को बरामद किया, वही आरोपियों की तलाश अभी भी जारी है,