जगदलपुर. शहर के पुराना पुल के पास नदी में ओंधे मुँह तैरता हुआ एक शव दिखाई दिया, जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दिया गया, मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को बाहर निकाल कर पीएम के लिए भेज दिया गया है,
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि रविवार की सुबह पुराना पुल लक्ष्मी नारायण मंदिर पनारापारा के नदी में एक शव को पानी मे तैरता देख आसपास के लोगों ने कोतवाली पुलिस को मामले की जानकारी दिया, जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने पानी के बहाव में तेजी से तैर रहे शव को निकालने के लिए नगर सेना के सेनानी संतोष मार्बल से एसडीआरएफ टीम की मदद मांगी गई, जहाँ मौके पर पहुँची टीम ने शव को बाहर निकाला और पुलिस को सुपुर्द कर दिया, शव करीब 5 दिन पुराना बताया जा रहा है, साथ ही मृतक के शरीर मे एक भी कपड़ा नही था, पुलिस ने आसपास के लोगों से युवक के बारे में जानकारी मांगी, लेकिन कोई भी युवक को नही पहचानता है, फिलहाल शव को पीएम के लिए मेकाज भिजवा दिया गया है,